महिलाओं में शराब का सेवन खतरनाक, इन जानलेवा बीमारियों का बढ़ता खतरा

शराब का सेवन आज समाज में एक आम बात हो गई है लेकिन महिलाओं पर इसका प्रभाव पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होता है. शराब का सेवन महिलाओं में कैंसर के जोखिम को कई गुना बढ़ा देता है सबसे बड़ा खतरा ब्रेस्ट कैंसर का है इसके अलावा शराब पीने से लिवर कैंसर, ब्रेन कैंसर, गर्दन कैंसर, वॉइस कैंसर और ओवेरियन कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है.

Date Updated Last Updated : 23 March 2025, 11:38 AM IST
फॉलो करें:

Women Drink Alcohol: शराब का सेवन आज समाज में एक आम बात हो गई है लेकिन महिलाओं पर इसका प्रभाव पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि शारीरिक बनावट में अंतर के कारण महिलाओं पर शराब का असर गंभीर और तेजी से होता है जो महिलाएं नियमित या अधिक मात्रा में शराब पीती हैं उन्हें कई जानलेवा बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है इनमें कैंसर, हृदय रोग, लिवर की क्षति और ब्रेन स्ट्रोक जैसी समस्याएं शामिल हैं.

शराब और महिलाओं का स्वास्थ्य

पुरुषों की तुलना में महिलाएं कम शराब पीती हैं लेकिन उनके शरीर पर इसका प्रभाव अधिक गहरा होता है ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं के शरीर में पानी की मात्रा कम और वसा अधिक होती है जिससे शराब का अवशोषण तेजी से होता है विशेषज्ञों के अनुसार जो महिलाएं काफी ज्यादा शराब पीती हैं उन्हें भूलने की बीमारी, कोमा, दिल की बीमारी, लिवर डैमेज, स्ट्रोक और कई तरह के कैंसर होने का खतरा बढ़ता है. यह खतरा उन महिलाओं में भी देखा जाता है जो दिन में केवल एक ड्रिंक लेती हैं.

कैंसर का बढ़ता खतरा

शराब का सेवन महिलाओं में कैंसर के जोखिम को कई गुना बढ़ा देता है सबसे बड़ा खतरा ब्रेस्ट कैंसर का है इसके अलावा शराब पीने से लिवर कैंसर, ब्रेन कैंसर, गर्दन कैंसर, वॉइस कैंसर और ओवेरियन कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. ग्रासनली का कैंसर (एसोफैगल कैंसर) और कोलोरेक्टल कैंसर भी शराब से जुड़े हैं. अध्ययनों से पता चलता है कि नियमित शराब पीने वाली महिलाओं में ये बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं.

लिवर और हृदय पर हमला

शराब का लिवर पर प्रभाव पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखा जाता है यह हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है विशेषज्ञ बताते हैं. शराब से होने वाला लिवर कैंसर और सिरोसिस महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा है इसके साथ ही हृदय रोग और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ता है शराब के कारण रक्तचाप बढ़ना और दिल की धड़कन में अनियमितता आम समस्याएं हैं.

दिमाग पर असर और अन्य खतरे

शराब का ज्यादा सेवन दिमाग को भी नुकसान पहुंचाता है. शराब पीने से ब्रेन डैमेज होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है जिससे दिमाग ठीक से काम नहीं करता. इसके परिणामस्वरूप याददाश्त कमजोर होना निर्णय लेने की क्षमता में कमी और कोमा जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. महिलाओं में यह प्रभाव तेजी से देखा जाता है. महिलाओं के लिए शराब का सीमित या कोई सेवन न करना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इन खतरों से बचने के लिए जागरूकता और संयम जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं और अध्ययनों पर आधारित है salamhindustan इसकी पुष्टि नहीं करता कोई कदम उठाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें.

सम्बंधित खबर

Recent News