'प्रेग्नेंट करें और पाएं लाखों', बिहार में 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' का भंडाफोड़

एक बांझ महिला को प्रेग्नेंट करें और बदले में 10 लाख रुपये पाएं सोशल मीडिया पर तैरते इस एक विज्ञापन ने देशभर के सैकड़ों पुरुषों की रातों की नींद और जेब के पैसे दोनों लूट लिए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

बिहार: एक बांझ महिला को प्रेग्नेंट करें और बदले में 10 लाख रुपये पाएं सोशल मीडिया पर तैरते इस एक विज्ञापन ने देशभर के सैकड़ों पुरुषों की रातों की नींद और जेब के पैसे दोनों लूट लिए. बिहार के नवादा जिले की पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्लेबॉय सर्विस के नाम पर मासूम और लालची पुरुषों को अपना शिकार बना रहा था.

सोशल मीडिया पर बिछाया हनीट्रैप का जाल

नवादा साइबर सेल के डीएसपी कल्याण आनंद के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. यह गिरोह फेसबुक और व्हाट्सएप पर चमकदार विज्ञापन चलाता था. पुरुषों को लुभाने के लिए प्लेबॉय बनने या बांझ महिलाओं को मां बनाने के बदले भारी इनाम का लालच दिया जाता था. स्कैमर्स बाकायदा महिला मॉडल्स की तस्वीरें भेजते थे ताकि पीड़ितों को यह सब सच लगे.

रजिस्ट्रेशन फीस

धोखे की शुरुआत रजिस्ट्रेशन फीस से होती थी. इसके बाद होटल टैरिफ, मेडिकल चेकअप और सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर किस्तों में पैसे ऐंठे जाते थे. जब तक पीड़ित को अहसास होता कि उसे ठगा जा रहा है, वह अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुका होता था.

8 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 9 मोबाइल फोन और प्रिंटर बरामद हुए हैं. पुलिस को शक है कि इस रैकेट में कम से कम 18 और लोग शामिल हैं जिनकी तलाश जारी है. अधिकारी ने बताया कि इस केस में सबसे बड़ी बाधा पीड़ित खुद हैं. ठगी का शिकार हुए पुरुष शर्म और सामाजिक लोकलाज के डर से पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने नहीं आ रहे हैं. गिरोह एक साल से एक्टिव था और अनुमान है कि इन्होंने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की है.

लोन और फाइनेंस के नाम पर भी लूट

यह गिरोह केवल 'सेक्स स्कैम' तक सीमित नहीं था. ये धनी फाइनेंस और एसबीआई सस्ते लोन जैसे फर्जी नामों का इस्तेमाल कर उन लोगों को भी निशाना बनाते थे जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस जमा करवाकर ये लोग रफूचक्कर हो जाते थे.