मैदान पर भिड़े स्टीव स्मिथ और बाबर आजम! सिंगल देने से मना करने पर आग बबूला हुए पाकिस्तानी स्टार, मार्क वॉ ने लगाई फटकार

बिग बैश लीग की सिडनी डर्बी में क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा ड्रामा देखने को मिला जिसने खेल जगत में सनसनी फैला दी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: बिग बैश लीग की सिडनी डर्बी में क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा ड्रामा देखने को मिला जिसने खेल जगत में सनसनी फैला दी है. सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच हुए इस मुकाबले में दो दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और बाबर आजम आपसी अनबन के केंद्र में रहे. यह तनाव इतना बढ़ गया कि पवेलियन लौटते समय बाबर का गुस्सा बाउंड्री रोप पर फूट पड़ा.

क्या था पूरा विवाद?

सिडनी थंडर के 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्सर्स की पारी के 11वें ओवर में यह विवाद शुरू हुआ. स्ट्राइक पर मौजूद बाबर आज़म अपनी पारी को गति देने के लिए संघर्ष कर रहे थे और लगातार तीन गेंदें डॉट खेल चुके थे. चौथी गेंद पर जब उन्होंने गैप में शॉट खेलकर एक आसान सिंगल लेने की कोशिश की, तो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान स्टीव स्मिथ ने रन लेने से साफ मना कर दिया.

बाबर रह गया हैरान

बाबर को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. वह हैरान रह गए कि स्मिथ ने स्ट्राइक रोटेट करने का मौका क्यों गंवाया. अगली ही गेंद पर बाबर आज़म 47 रन के स्कोर पर आउट हो गए. आउट होने के बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था; उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला बाउंड्री रोप पर दे मारा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मार्क वॉ ने की आलोचना

इस घटना पर कमेंट्री कर रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने स्मिथ के व्यवहार और बाबर की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, "मैदान पर ऐसा व्यवहार अच्छा नहीं लग रहा. एक टीम के रूप में आपको तालमेल बिठाना चाहिए, न कि एक-दूसरे के खिलाफ जाना चाहिए."

एक ओवर में 32 रन

भले ही बाबर के साथ उनकी अनबन हुई, लेकिन स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी से सिडनी डर्बी का रुख पलट दिया. पावर सर्जके दौरान स्मिथ ने रयान हैडली के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ते हुए कुल 32 रन बटोरे. यह बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. स्मिथ ने महज 41 गेंदों में शतक जड़कर सिडनी सिक्सर्स को 16 गेंद शेष रहते 5 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

वॉर्नर का शतक गया बेकार

इससे पहले सिडनी थंडर की ओर से डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों में नाबाद 110 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम ने 189 रन बनाए थे. स्मिथ की निडर बल्लेबाजी ने वॉर्नर की मेहनत पर पानी फेर दिया और मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया.