नई दिल्ली: कहते हैं वक्त सबसे बलवान होता है और जब समय का पहिया घूमता है तो किस्मत बदलते देर नहीं लगती है. कुछ ऐसा ही हुआ भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ. दांए हाथ के बल्लेबाज की दो साल बाद टी20 प्रारूप में वापसी का मौका मिल रहा है. बता दें भारत और न्यूजीलैंड को 21 जनवरी से आपस में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें भारत के स्क्वाड में बदलाव हुई है. बीसीसीआई ने आगामी टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है. वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले दो बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा चोट के कारण इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह सीरीज से पहले ही रूल्ड आउट हो गए हैं.
दरअसल, 11 जनवरी को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय सुंदर को पसलियों के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ. इसके बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है. अब वे आगे की जांच और रिहैबिलिटेशन के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. वहीं तिलक वर्मा भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं.
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 16, 2026
Shreyas Iyer & Ravi Bishnoi added to #TeamIndia T20I squad; Washington Sundar ruled out.
Details ▶️ https://t.co/cNWHX9TOVk#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank
भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की किस्मत ने करवट ली है. लंबे वक्त के बाद उनकी टी20 प्रारूप में वापसी हो गई है. तिलक वर्मा के पेट की चोट से पूरी तरह उबर न पाने के कारण श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 47 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1,104 रन बनाए हैं. उनका औसत 30.67 और स्ट्राइक रेट 136.13 का रहा है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन है और वे अब तक 8 अर्धशतक लगा चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई.