ऋषभ पंत को लगा नया झटका, चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच

टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सीरीज से पहले ही चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट के कारण पंत यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @k_gauravs

नई दिल्ली: आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज के शुरु होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सीरीज से पहले ही चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट के कारण पंत यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

अभ्यास सत्र के दौरान हुआ चोटिल 

शनिवार को भारतीय टीम वडोदरा में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अभ्यास कर रही थी. इस दौरान पंत बल्लेबाजी कर रहे थे. बल्लेबाजी करते हुए थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की एक गेंद पंत की कमर के ठीक ऊपर जा लगी. गेंद लगते ही पंत को काफी दर्द हुआ और वे कराहने लगे. उन्हें चोटिल देखकर भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ, मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकि खिलाड़ी तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे. चोट इतनी गंभीर थी कि वह क्रीज पर काफी दर्द में दिखे. 

पूरी सीरीज से हुए बाहर 

अब क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पंत की चोट गंभीर बताई जा रही है. चोट इतनी गंभीर है कि पंत को पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है.  पहले वनडे मैच के दिन ही पंत भारतीय कैंप छोड़ देंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला आज वडोदरा में खेला जाना है. 

बता दें ऋषभ पंत को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल थे, इसलिए फिलहाल उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को तुरंत टीम में जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ी है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर चयनकर्ता ईशान किशन को टीम में शामिल कर सकते हैं.

अब तक पंत की चोट की सही जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उन्हें साइडआर्म स्पेशलिस्ट की गेंद लगी थी. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अभी किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच नहीं करवाई है और न ही स्कैन कराया गया है.

करियर को प्रभावित कर रही चोट

पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत का करियर लगातार चोटों से प्रभावित रहा है. पंत अभी हाल ही में जून-अगस्त में इंग्लैंड दौरे के खिलफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे.उसके बाद उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा था. इस वजह से वे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट और वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. ज्ञात हो कि पंत लंबे समय से वनडे क्रिकेट में खेलते नहीं दिखे हैं. उन्हें आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते देखा गया था. 

कुछ ऐसा है पंत का वनडे करियर

अगर पंत के वनडे करियर की बात करें तो ऋषभ पंत अब तक 31 वनडे   इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक दर्ज है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल.