नागपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. लेकिन कप्तान सूर्या भले ही बतौर कप्तान सफल रहे हों. लेकिन पिछले कुछ समय से वह बल्ले के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में सूर्यकुमार की सबसे बड़ी कोशिश अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाना होगी.
शानदार कप्तानी के कारण सूर्या की खराब फॉर्म पर ज्यादा लोगो का ध्यान नहीं गया था लेकिन अब उनकी खराब बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिस पर सूर्या ने जवाब दिया है.
आज से भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच नागपुर में शाम सात बजे खेला जाएगा. सीरीज शुरु होने से एक शाम पहले जब पत्रकारों ने उनकी खराब फॉर्म को लेकर सवाल किया, तो सूर्यकुमार ने बेहद शांत और समझदारी भरा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, 'क्रिकेट एक टीम खेल है और यहां व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ज्यादा टीम की जीत मायने रखती है.' उनके मुताबिक, अगर टीम जीतती है तो वही सबसे बड़ी खुशी है, चाहे वह खुद रन बना पाएं या नहीं.
सूर्या मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. वह पिछले कुछ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. सूर्या पिछले करीब 19 टी20 मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 218 रन ही बनाए हैं.
टीम को संतुलन देने के लिए सूर्यकुमार ने खुद को तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारना शुरू किया, ताकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को ज्यादा मौके मिल सकें.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा