नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल यानी 11 जनवरी से शुरू हो रही है. भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस सीरीज के लिए दोनो टीमों ने अपनी कमर कस ली है. बता दें सीरीज का पहला मैच वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी देखने को मिलेगी. जबकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम में मौजूद रहेंगे. गिल और अय्यर की वापसी के बाद देखना दिलचस्प होगा कि भारत की प्लेइंग में क्या बदलाव होंगे. वहीं सवाल तो यह भी है कि कप्तान और कोच ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किस विकेटकीपर को प्लेइंग में जगह देते हैं.
भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की इस सीरीज में वापसी हो चुकी है. अब दोनो खिलाड़ियों की वापसी से प्लेइंग-11 में बदलाव जरूरी हो गया है.
बता दें अब पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा कप्तान गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. जिस कारण साउथ अफ्रीका में ओपनिंग करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं, श्रेयस अय्यर की वापसी के कारण साउथ अफ्रीका में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले रितुराज गायकवाड़ को टीम में ही जगह नहीं मिली है.
युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए यह सीरीज एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि, सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है. दोनो की गैरमौजूदगी में गिल को गेंदबाजी संसाधनों का सही इस्तेमाल करना होगा. इस कारण सेलेक्टर्स और क्रिटीक्स की निगाहें खास तौर पर गिल की कप्तानी पर रहेगी. बताते चलें गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस साल की पहली वनडे सीरीज खेलने जा रही है.
टीम में एक और बड़ा सवाल है कि प्लेइंग में विकेटकीपर कौन होगा? ऋषभ पंत टीम में लौट चुके हैं, लेकिन केएल राहुल भी वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान अगर 5 निपुण बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरती है तो पंत और राहुल में से किसी एक को प्लेइंग में जगह मिल सकती है. बता दें ऋषभ पंत आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. हालांकि उसके बाद पंत को कई बार स्क्वाड में शामिल तो किया गया लेकिन प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिला.
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जेडन लेनोक्स, जैक फाउल्क्स, काइल जैमीसन, माइकल रे