PM Modi inaugurated the Chenab Rail Bridge in J&K: आज 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल, चेनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. इंजीनियरिंग का यह चमत्कार न केवल भारत की तकनीकी क्षमता का प्रतीक है, बल्कि जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में भी मील का पत्थर साबित होगा. इस पुल के उद्घाटन के साथ ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क का सपना साकार हो गया है.
कनेक्टिविटी को मिली नई ताकत
चिनाब रेल ब्रिज, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है, जो 272 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के तहत बनाया गया है. यह ब्रिज समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है. इसकी लम्बाई 1,315 मीटर और आर्च स्पैन 467 मीटर का है. इस पुल के जरिए कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब मात्र 3 घंटे में पूरी होगी, जिससे पर्यटन, व्यापार और आर्थिक विकास को अभूतपूर्व गति मिलेगी.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।#KashmirOnTrack
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/91Bhq05iaV
USBRL टीम से मुलाकात
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के दौरान एस-70 व्यू पॉइंट का दौरा किया, जहां उन्होंने इस शानदार संरचना को करीब से देखा. उन्होंने USBRL प्रोजेक्ट टीम से मुलाकात की और उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की. यह परियोजना #ViksitJandK (विकसित जम्मू-कश्मीर) के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो क्षेत्र में समृद्धि और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा.
भारत की इंजीनियरिंग शक्ति का प्रतीक
22 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुआ चिनाब ब्रिज 260 किमी/घंटा की तेज हवाओं और भूकंपीय जोन-V की चुनौतियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. 1,486 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह ब्रिज भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और दूरदर्शिता को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम जम्मू-कश्मीर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. चिनाब रेल ब्रिज न केवल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक अवसरों को भी बढ़ावा देगा.