PM मोदी ने दी असम को दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, रखी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 18 जनवरी को असम के कालियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 18 जनवरी को असम के कालियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए शुरू की गई दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कालियाबोर में एक जनसभा को भी संबोधित किया.

प्रधानमंत्री शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे और उन्होंने सरुसजाई इलाके में अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम में आयोजित बोडो लोक नृत्य 'बागुरुम्बा' का आनंद लिया. इस डांस कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा कलाकार शामिल थे.

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना

अगर काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की बात की जाए तो यह परियोजना 86 किलोमीटर लंबी है और यह पर्यावरण के प्रति सजग राष्ट्रीय राजमार्ग है. इसमें 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल होगा, जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगा. इसके अलावा 21 किलोमीटर का बाईपास खंड और एनएच-715 के मौजूदा राजमार्ग खंड का 30 किलोमीटर तक विस्तार करके इसे दो लेन से चार लेन का किया जाएगा.

इस परियोजना का उद्देश्य काजीरंगा पार्क की जैव विविधता की सुरक्षा करना और क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना है. परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी और डिब्रूगढ़ व तिनसुकिया से संपर्क को भी आसान बनाएगी. एलिवेटेड कॉरिडोर जानवरों को बिना बाध्य आवाजाही की सुविधा देगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करेगा. 

सड़क सुरक्षा में होगा सुधार 

इससे सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा. साथ ही यात्रा का समय कम होगा और दुर्घटना दर में भी कमी होगी. जाखलबंधा और बोकाखाट में बाईपास विकसित किए जाएंगे, जिससे शहरों में भीड़ कम होगी और स्थानीय निवासियों का जीवन स्तर बेहतर होगा. इससे आम जनजीवन में सुधार और आसानी आएगी. 

नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिली सौगात 

पीएम मोदी ने इस दौरान दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये नई रेल सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगी.