राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना पर सियासी घमासान, भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता नाना पाटोले के एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल नाना पाटोले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी है. उनके इस बयान के बाद अब राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: .

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक  बार फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वह अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि अपनी पार्टी के नेता नाना पाटोले के एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें नाना पाटोले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी है.

ऐसा करके उन्होंने एक राजनीतिक विवाद की शुरुआत कर दिया है. अब नाना के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे 'चापलूसी की पराकाष्ठा' कहा है. 

राहुल गांधी को दिया भगवान राम का दर्जा

कांग्रे से नेता नाना पाटोले से अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राहुल गांधी के अभी तक न जाने को लेकर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने जो भी कहा उससे एक विवाद छिड़ गई है. पाटोले ने जवाब देते हुए कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता "भगवान राम का काम कर रहे हैं." 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "क्योंकि भगवान राम का काम उत्पीड़ितों और वंचितों को न्याय दिलाना था - राहुल गांधी भी वही कर रहे हैं. उन्हें राम मंदिर में फोटो खिंचवाने की बजाय लोगो की सेवा करना अच्छा लगता है." इसके बाद नाना ने याद दिलाया कि राम मंदिर का ताला राजीव गांधी ने ही खुलवाया था. 

'हिंदू आस्था का अपमान' 

भाजपा राहुल गांधी के राम मंदिर न जाने को लेकर लगातार निशाना साध रही है. अब भाजपा ने पाटोले के इस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला कहा कि पार्टी 'हिंदू आस्था का अपमान' कर रही है. भाजपा ने आगे कहा कि एक बार फिर, कांग्रेस पार्टी ने चाटुकारिता की सारी हदें पार कर दी है. 

इसके बाद उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी के नेता कहते हैं कि राहुल भगवान राम के समान हैं और वहीं दूसरी तरफ यह कहा गया कि सोनिया गांधी की वजह से ही देश में क्रिसमस मनाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि यह कैसी चाटूकारिता है कि पार्टी का कहना है कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को नाच गाना बताया जाता है. 

राम मंदिर के शुद्धिकरण की की शर्मनाक मांग

भाजपा के प्रवक्ता सीआर केशवन ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार भारत के करोड़ो हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ और अपमान अक्षम्य है. इसके बाद उन्होंने नाना पाटोले की एक शर्मनाक मांग को भी उजागर किया. 

बताया कि "हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राम मंदिर दर्शन और देश के कल्याण के लिए प्रार्थना करने के बाद नाना पाटोले ने अयोध्या राम मंदिर के शुद्धिकरण की शर्मनाक मांग की थी. नाना पाटोले की ये शर्मनाक टिप्पणियां और कुटिल मानसिकता अस्वीकार्य और अत्यंत निंदनीय हैं।"