'भारत को बनाए अपने खेल का मैदान', दुनिया भर कंटेंट क्रिएटर्स को PM मोदी का न्योता

वेव्स समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के तहत पद्म पुरस्कारों की छवि बदल गई है और लोगों ने इस बदलाव को खुले दिल से स्वीकार किया है. भारत की सिनेमैटोग्राफी की सफलता के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सदी में भारतीय सिनेमा दुनिया के हर हिस्से में भारत को लोकप्रिय बनाने में सफल रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi in WAVES Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वैश्विक कंटेंट क्रिएटर्स को 'भारत को अपना खेल का मैदान बनाने' और इसकी कहानियों को दुनिया के साथ साझा करने के लिए न्योता दिया है. पीएम मोदी ने उनसे बड़े सपने देखने और अपनी कहानियां बताने का आग्रह किया. 

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के तहत प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार 'लोगों के पद्म' में बदल गए हैं, जो समाज और राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं.

वेव्स समिट का उद्घाटन 

वेव्स समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के तहत पद्म पुरस्कारों की छवि बदल गई है और लोगों ने इस बदलाव को खुले दिल से स्वीकार किया है. भारत की सिनेमैटोग्राफी की सफलता के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सदी में भारतीय सिनेमा दुनिया के हर हिस्से में भारत को लोकप्रिय बनाने में सफल रहा है. इस बात को हम रूस में राज कपूर और कान्स में सत्यजीत रे और ऑस्कर में आरआरआर को मिली लोकप्रियता से साफ है.

वेव्स बना ऐसा वैश्विक मंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 का उद्घाटन किया. इस इवेंट को एक परिवर्तनकारी मंच बताया जो दुनिया भर के रचनाकारों, कहानीकारों, और नीति निर्माताओं को एकजुट करने का काम कर रहा है. पीएण मोदी ने कहा कि आज सैकड़ों देशों से पहुचें कलाकार, नवोन्मेषक, निवेशक और नीति निर्माता सभी लोग एक छत के नीचे एकत्र हुए हैं. जहां हम सभी ने मिलकर प्रतिभा और रचनात्मकता के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रखी हैं. वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है जो हर कलाकार और रचनाकार के लिए है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा दौर भारत में ऑरेंज इकॉनमी का है. इस इकॉनमी के तीन स्तंभ हैं, जिसमें सामग्री, रचनात्मकता और संस्कृति शामिल है.