क्या यमन के खिलाफ खड़ी हो पाएगी ट्रंप की शक्तिशाली सेना? जानिए कितने मजबूत हैं हूती विद्रोही

इस समय दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ती दिख रही है. एक तरफ रूस-यूक्रेन है, दूसरी तरफ हमास-इजराइल है और अब अमेरिका और हूथी विद्रोहियों के बीच तनाव जारी है. अमेरिका और हूथी विद्रोहियों के बीच तनाव इस समय अपने चरम पर है.

Date Updated
फॉलो करें:

Trump Strikes Houthis: इस समय दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ती दिख रही है. एक तरफ रूस-यूक्रेन है, दूसरी तरफ हमास-इजराइल है और अब अमेरिका और हूथी विद्रोहियों के बीच तनाव जारी है. अमेरिका और हूथी विद्रोहियों के बीच तनाव इस समय अपने चरम पर है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा

पिछले कुछ दिनों से ट्रंप ने यमन में हूथी विद्रोहियों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें 53 लोगों की जान चली गई है. ट्रंप ने इस हमले को सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई करार दिया है. इस हमले के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हूथी आतंकियों, अब तुम्हारा समय खत्म हो गया है. अमेरिका आसमान से हवाई हमले करेगा. इसके जवाब में हूथी विद्रोहियों ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है और अमेरिका को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है.

अमेरिका ने किया हवाई हमला

बता दें, यह हमला तब शुरू हुआ जब हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हमला किया था. इसके जवाब में अमेरिका ने हवाई हमला किया. दरअसल, 4 महीने पहले हूती लड़ाकों ने अमेरिकी युद्धपोतों पर कई बार हमला किया था, जिसके जवाब में अमेरिका ने कार्रवाई की थी. अमेरिकी हवाई हमलों के बावजूद हूती विद्रोहियों की सैन्य ताकत में कोई कमी नहीं आई है. उनकी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है

अमेरिकी सेना दुनिया की सबसे एडवांस्ड सेनाओं में से एक है, लेकिन हूती विद्रोहियों से लड़ना उनके लिए भी इतना आसान नही है. इसके कई कारण है -

  • इनकी गुरिल्ला युद्ध रणनीति है, जिसके कारण वो आत्मघाती हमले कर सकते है. 
  • ये सभी लोग ड्रोन और मिसाइल हमलों का सहारा ले सकते है. 
  • ईरान भी इन लोगों के समर्थन में है, जिससे हूती विद्रोहियों की सैन्य ताकत और भी बढ़ जाएगी. 
  • अमेरिकी जमीनी सैनिकों के लिए यमन के भौगोलिक क्षेत्र में काम करना आसान नहीं होगा.

सुसाइड बॉम्बर का भी उपयोग करते हूती के विद्रोही 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हूती विद्रोहियों के पास अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा है. उनके पास ड्रोन, पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम, बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और थर्मल साइट जैसे हथियार हैं. इनकी कुल संख्या 3,50,000 के करीब है. इसके अलावा हूती विद्रोही आत्मघाती हमलावरों का भी इस्तेमाल करते हैं. जिससे अमेरिका को खतरा हो सकता है.