अमेरिका में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, महाराष्ट्र इलेक्शन समेत इन मुद्दों पर किया जिक्र 

इस दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला देते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान महज 2 घंटे में 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना कोई छोटी बात नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि इसमें कुछ अनियमितता जरूर है. अगर इतने लोगों के नाम नियमानुसार जोड़ने हैं तो इतने कम समय में ये नामुमकिन है.

Date Updated
फॉलो करें:

Rahul Gandhi's US visit: इस समय भारत में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया और चुनाव आयोग (EC) पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की व्यवस्था में कुछ गड़बड़ है.

इस दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला देते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान महज 2 घंटे में 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना कोई छोटी बात नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि इसमें कुछ अनियमितता जरूर है. अगर इतने लोगों के नाम नियमानुसार जोड़ने हैं तो इतने कम समय में ये नामुमकिन है.

 बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार विदेश जाकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों पर सवाल उठाकर देश की छवि खराब करने की 'सुपारी' ले रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने राहुल को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कहा कि जब वह भारतीय जनता का विश्वास नहीं जीत पाए, तब विदेशी धरती से भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला करने लगे.