पंजे-साइकिल दोनों के सपने टूट गए… PM मोदी का राहुल-अखिलेश पर बड़ा हमला

दोनों दल जनता नहीं बल्कि परिवारवाद को समर्पित हैं, दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. दोनों अपने-अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस ऐसी पार्टी हैं,जिनके संरक्षम में अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इस चुनाव में पंजे और साईकिल दोनों के सपने टूट गए.

Date Updated Last Updated : 17 May 2024, 04:13 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर की जनसभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया, साथ ही इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन सरकार में पूरे क्षेत्र में जितने भी विकास दिखाई दे रहे हैं वह समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी संभव नहीं था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों के गुण एक समान हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा सरकार में यूपी अपराध में टॉप पर होता था लेकिन लेकिन अब विकास के मामले में यूपी टॉप पर है. उन्होंने कहा कि आज यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले राज्यों में टॉप पर है. सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में यूपी टॉप पर है. गरीब कल्याण की योजनाओं में भी यूपी टॉप पर है.

तो विदेश यात्रा के टिकट भी बुक हो गए हैं-मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी देश में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन इन 4 चरणों में ही जनता-जनार्दन ने इनको चारों खाने चित्त कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए. उन्होंने तंज कसा कि मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है.

सम्बंधित खबर

Recent News