नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में एक बार फिर से पाकिस्तान भारत के नाम पर सुर्खियां बटोंरना चाहता है. पाक ने हर बार की तरह इस बार नए साल की शुरुआत पर भारत के नाम पर लाइमलाइट लेने की कोशिश की. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को डरना की कोशिश करते हुए गीदड़ भभकी दे डाली.
उन्होंने बुधवार की शाम एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की क्षेत्रीय अखंडता का किसी भी रूप उल्लंघन किया गया तो उस पर 'ठोस व निर्णायक' प्रतिक्रिया दी जाएगी.
भारत को गीदड़ भभकी देना पाकिस्तान का पुरान सबसे पसंदीदा काम है. वह हमेशा ही भारत के नाम पर अपनी रोटियां सेकते हैं. अब नए साल के अवसर पर भी उन्होंने एक बार फिर से भारत को धमकी दे डाली. पाक के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने बयान रावलपिंडी में स्थित ‘जनरल हेडक्वार्टर्स’ में बलूचिस्तान पर आयोजित 18वीं राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रतिभागियों के सामने एक बयान दिया.
इसमें उन्होंने पाकिस्तान में शांति और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से याद दिलाते हुए कहा कि हमारे देश की अखंडता को जो भी अंडित करने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ निर्णायक प्रतिक्रियाएं दी जाएंगी. इतना ही नहीं उन्होंने भारत पर एक बार फिर नया आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ भारत समर्थित गुट बलूचिस्तान में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है और विकास को बाधित करना चाहता है. मुनीर ने कहा कि बालूचिस्तान को आतंकवाद मुक्त और शांति फैलाने के लिए सुरक्षा बल कड़ी कार्रवाई कर रही है.
भारत भी पाकिस्तान की हर एक हरकतों पर नजर बनाए हुए है. पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि का भारत मुहतोड़ जवाब देने को तैयार है. इतना ही नहीं पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ड्रोन के माध्यम से विस्फोट भेज रही है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली मकसद भारत में अशांति फैलाना है, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, दक्षिण-पूर्व एशिया में बैठे उनके सूत्रधार पंजाब के थानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.