कनाडा में अगले महीने से 'रेन टैक्स' लागू होने जा रहा है। वहां की सरकार ने इसकी घोषणा की है। पिछले कुछ वर्षों में टोरंटो सहित लगभग पूरे कनाडा में तूफानी जल प्रबंधन एक बड़ी समस्या बन गया है। इसकी वजह से लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं। आम नागरिकों को लगातार हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए सरकार की ओर से बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था बनायी गयी है. इस सिस्टम से जमा हुआ अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाएगा।
बताया जा रहा है कि सरकार इस नियम को आवासीय भवनों के साथ-साथ दफ्तरों, होटलों आदि में भी लागू कर सकती है।
जब से सरकार ने यह नियम लागू किया है तब से आम नागरिकों में काफी नाराजगी है। अब भी, टोरोंटोनियन जल कर का भुगतान करते हैं। ऐसे में तूफान जल प्रबंधन की नई लागत उनके लिए असहनीय होती जा रही है।
माना जा रहा है कि नए नियम के लागू होने से तूफानी इलाके में आने वाले लोगों का खर्च और बढ़ जाएगा। इसके अलावा घनी आबादी वाले इलाकों में भी लोगों पर बोझ पड़ेगा क्योंकि जगह कम होने के कारण पानी जल्दी नहीं सूखता है।