नहीं बचेगा हमास! इजराइल के नए हमलों ने मचाई तबाही, ब्रिगेडियर की भी मौत

इजराइल गाजा में युद्ध नहीं रोक रहा है. पिछले 57 दिनों से दोनों देशों के बीच युद्ध थमा हुआ था, लेकिन सोमवार को फिर से यह खूनी खेल शुरू हो गया है. संघर्ष विराम तोड़ने से पहले इजराइल ने बड़ा हमला किया है. इस हमले में 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास के मंत्री से लेकर ब्रिगेडियर तक सभी इस हमले में मारे गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Israel attacks Gaza Latest Update: इजराइल गाजा में युद्ध नहीं रोक रहा है. पिछले 57 दिनों से दोनों देशों के बीच युद्ध थमा हुआ था, लेकिन सोमवार को फिर से यह खूनी खेल शुरू हो गया है. संघर्ष विराम तोड़ने से पहले इजराइल ने बड़ा हमला किया है. इस हमले में 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास के मंत्री से लेकर ब्रिगेडियर तक सभी इस हमले में मारे गए हैं.

उप आंतरिक मंत्री की भी मौत 

शुरू में मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में गाजा में आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय के कई अधिकारी मारे गए है. इसमें हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर बहजत हसन अबू सुल्तान के साथ-साथ उप आंतरिक मंत्री जनरल महमूद अबू वत्फा की भी मौत हो गई हैं. 

42 दिनों बार फिर सीजफायर शुरू 

42 दिनों के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में इजरायल ने संघर्ष विराम की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद संघर्ष विराम को लेकर फिर से बैठक हुई. बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने हमलों की जानकारी देते हुए बताया कि शांति वार्ता विफल हो गई है, जिसके कारण गाजा में फिर से हमले शुरू हो गए हैं.

सबसे ज्यादा कहा हुई मौत 

यह हमला 15 महीने पहले शुरू हुआ था, लेकिन इस बार हमला पहले से भी ज़्यादा भयानक लग रहा है. इस बार शुरुआती हमले में इज़रायल ने पहले ही दिन हमास के दो वरिष्ठ अधिकारियों को मार गिराया है. इस हमले से साफ़ है कि इज़रायल इस बार बड़े पैमाने पर बमबारी करने वाला है.

इज़रायल ने 7 अक्टूबर से अब तक गाजा पर इतने हमले किए हैं कि इस दौरान करीब 50 हज़ार लोग मारे गए हैं. इस हमले में महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज़्यादा है. हमास के हमले में मारे गए इज़रायलियों की संख्या 1200 के करीब थी.