कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (5 नवंबर 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेरा. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान धांधली के आरोप लगाए और एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर वाले वोटर आईडी कार्ड को सबूत के रूप में पेश किया. राहुल गांधी द्वारा इस तस्वीर का जिक्र किए जाने के बाद अब उस मॉडल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
ब्राजीलियन मॉडल लारिसा की तस्वीर
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हरियाणा की मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि “वोट चोरी का यह मामला सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि कई राज्यों में इस तरह की धांधलियां हो रही हैं.” उन्होंने मीडिया के सामने एक वोटर आईडी कार्ड दिखाया, जिसमें ब्राजीलियन मॉडल लारिसा की तस्वीर लगी हुई थी.
राहुल गांधी ने अपनी PC में ब्राजील की जिस मॉडल का जिक्र किया, उसका वीडियो आ गया है.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 5, 2025
देख लीजिए...
हरियाणा की अंगूरी देवी, हरियाणवी में संदेश दे रही है. pic.twitter.com/Trme2JCQpM
इस खुलासे के बाद लारिसा ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए, जिनमें उन्होंने अपनी हैरानी जताई. उन्होंने कहा, “क्या वे मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं? वह फोटो तब की है जब मैं बहुत यंग थी. यह जानकर मुझे बहुत अजीब लग रहा है कि भारत में वोटिंग के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.”
मैं डिजिटल इंफ्लूएंसर हूं
लारिसा ने आगे कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उनकी तस्वीर भारतीय वोटर आईडी कार्ड पर लगाई गई है. उन्होंने कहा, “मैं ब्राजील की रहने वाली हूं और कभी भी भारत नहीं गई. मेरा भारतीय राजनीति से कोई संबंध नहीं है. मैं बस एक मॉडल और डिजिटल इंफ्लूएंसर हूं. भारत के लोगों से मुझे बहुत प्यार है, लेकिन मैं इस मामले में किसी तरह शामिल नहीं हूं.”
लारिसा ने अपने एक अन्य वीडियो में भारतीय फॉलोअर्स को संबोधित करते हुए कहा, “हेलो इंडिया! मेरे इंस्टाग्राम पर अब बहुत सारे भारतीय फॉलोअर्स आ गए हैं. मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि वोट देने मैं नहीं गई थी, वहां सिर्फ मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल हुआ था.”
विदेशी मॉडल की तस्वीर भारतीय मतदाता सूची में कैसे?
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लारिसा के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और यह सवाल उठा रहे हैं कि एक विदेशी मॉडल की तस्वीर भारतीय मतदाता सूची में कैसे पहुंची.
राहुल गांधी ने इस घटना को लोकतंत्र के लिए “गंभीर खतरा” बताते हुए कहा कि भाजपा “वोट चोरी करके सत्ता पाने की कोशिश कर रही है”. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले की जांच करे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.