'वर्षों तक ओसामा बिन लादेन को छिपाया...' UN में भारत ने पाक पीएम शहबाज शरीफ पर कसा तंज

India Slams Pakistan PM Shehbaz Sharif: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे बेतुका नाटक बताया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: ANI (X)

India Slams Pakistan PM Shehbaz Sharif: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे बेतुका नाटक बताया. साथ ही, पाकिस्तान पर एक बार फिर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में, भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने दुनिया को पाकिस्तान के इतिहास के बारे में याद दिलाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कई वर्षों तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी. 

संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान, गहलोत ने कहा, "इस सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नाटकबाजी देखी गई, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का मूल आधार है." 

पाकिस्तान करता है झूठे दावे:

उन्होंने आगे कहा कि कितने भी झूठे दावे क्यों न किए जाएं, सच्चाई को नहीं छिपाया जा सकता. साथ ही बताया कि पाकिस्तान ने 25 अप्रैल, 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के एक आतंकवादी ग्रुप का बचाव किया था, जबकि इसी ग्रुप ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के नरसंहार में किया था. गहलोत ने कहा, "यह वही पाकिस्तान है जिसने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की हत्या की जिम्मेदारी से एक पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह को बचाया था."

गहलोत ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद का समर्थन करता रहा है. उन्होंने बताया कि कैसे उसने आतंकवाद से लड़ने का दावा करते हुए कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को दस साल तक पनाह दी. उन्होंने कहा, "जो देश दशकों से आतंकवाद में लिप्त रहा है, उसे झूठे बयान फैलाने में कोई शर्म नहीं है." गहलोत ने सदन को पाकिस्तानी मंत्रियों द्वारा वर्षों से आतंकवादी शिविर चलाने की हालिया स्वीकारोक्ति की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि यह दोगलापन अब भी जारी है, जैसा कि उनके प्रधानमंत्री के कार्यों में देखा जा सकता है.