अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया फ्लाइट में मचा हड़कंप, लैंडिंग से पहले अचानक एक्टिव हुआ RAT सिस्टम

Air India flight: एअर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताज़ा घटना अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई, जब विमान की लैंडिंग से ठीक पहले अचानक RAT (रैम एयर टर्बाइन) सिस्टम एक्टिव हो गया.

Date Updated
फॉलो करें:

Air India flight: एअर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताज़ा घटना अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई, जब विमान की लैंडिंग से ठीक पहले अचानक RAT (रैम एयर टर्बाइन) सिस्टम एक्टिव हो गया. यह स्थिति आमतौर पर इमरजेंसी के दौरान ही देखने को मिलती है, जिससे यात्रियों और क्रू मेंबर्स में अफरातफरी मच गई.

400 फीट की ऊंचाई पर एक्टिव हुआ टर्बाइन

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान AI117 ने 4 अक्टूबर को दोपहर 12:52 बजे अमृतसर से उड़ान भरी थी. लेकिन बर्मिंघम में उतरने से पहले, करीब 400 फीट की ऊंचाई पर अचानक RAT सिस्टम सक्रिय हो गया. इसके बाद पायलटों ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को सुरक्षित रूप से बर्मिंघम एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया. विमान शाम 7:07 बजे लैंड हुआ और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

सुरक्षा जांच के लिए विमान को ग्राउंड किया गया

लैंडिंग के बाद एयरलाइन ने विमान को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया. एअर इंडिया की ओर से बताया गया कि यह एक एहतियाती कदम है ताकि किसी संभावित जोखिम को टाला जा सके. इस वजह से बर्मिंघम से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI114 को भी रद्द करना पड़ा. हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए कंपनी वैकल्पिक उड़ानें उपलब्ध करा रही है.

क्या होता है RAT सिस्टम?

RAT यानी Ram Air Turbine विमान में लगा एक सुरक्षा उपकरण होता है, जो आम तौर पर तब सक्रिय होता है जब इलेक्ट्रिकल सिस्टम, हाइड्रॉलिक सिस्टम या दोनों इंजन फेल हो जाते हैं. यह हवा के दबाव से बिजली उत्पन्न करता है ताकि विमान की कम्युनिकेशन और नेविगेशन सिस्टम चलते रहें.