Most Powerful Nuclear Explosion: पिछले 1000 से ज्यादा दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रहा है. इस युद्ध को देख कर दुनिया में परमाणु जंग का खतरा नजर आ रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने न्यूक्लियर हथियारों को बार-बार दिखने की कोशिश कर रहे है. लेकिन अभी तक इसका उपयोग नहीं किया है.
पूरी दुनिया में कुल 9 ऐसे देश ( उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, रूस, इंग्लैंड, चीन, फ्रांस, अमेरिका, भारत और इजरायल) है जिनके पास परमाणु हथियार हैं. इन 9 देशों के पास कुल मिलाकर 13080 न्यूक्लियर हथियार हैं.
यह डेटा आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के अनुसार दिया गया है. संख्या 13080 से भी ज़्यादा हो सकती है. आइये आपको बताते हैं कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली परमाणु हथियार कौन से हैं.
1- बी-53 हाइड्रोजन बम (अमेरिका)
बी-53 हाइड्रोजन 9 मेगाटन पावर का बंकर बस्टर बम है. इसे अमेरिका ने शीत युद्ध के दौरान विकसित किया था. साल 1961 से 1965 के बीच अमेरिका ने ऐसे 340 बम बनाए थे. ये 12.4 फीट लंबा और इसका वजन 4010 किलोग्राम है. लेकिन इस बम को रिटायर कर दिया गया है. इसका नया वैरिएंट B83 बनाया गया है. जिसे इस समय दुनिया का सबसे शक्तिशाली बम बताया जा रहा है. ये 1.2 मेगाटन की तीव्रता से काम करता है.
2- टीएक्स-21 श्रिंप (अमेरिका)
साल 1950 में 15 मेगाटन का यह बम अमेरिका ने बनाया था. 1 मार्च 1954 को इसी बम से मार्शल आइलैंड्स के बिकिनी एटॉल पर अमेरिका ने विस्फोट किया था.
3- सार बोम्बा (रूस)
सार बोम्बा रूस का सबसे शक्तिशाली बम है, जो 50 मेगाटन ताकत वाला है. हिरोशिमा पर गिराए गए 15 किलोटन के परमाणु बम से ये 3300 गुना ज्यादा खतरनाक है. ये दुनिया का सबसे बड़ा धमाका करने वाला बम है.
4- बी-41 हाइड्रोजन बम (अमेरिका)
1960 में अमेरिका में बना ये सबसे ताकतवर परमाणु बम है. अभी भी इसके वैरिएंट्स अमेरिका के पास मौजूद है. ये 25 मेगाटन पावर का है.
5- आरडीएस-6 -रूस
6- W53 हाइड्रोजन बम -अमेरिका
7- RS-28 Sarmat -रूस
8- एएन-602 -रूस
9- बी-77 हाइड्रोजन बम -अमेरिका