40 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर, बेबी बंप के साथ शेयर की गुड न्यूज; Photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर मां बनने वाली हैं. 40 साल की उम्र में सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने फैंस को पोस्ट के जरिए गुड न्यूज दी है. करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने एक्ट्रेस को बधाई दी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर एक बार फिर मां बनने वाली हैं. जी हां 40 साल की उम्र में सोनम और उनके पति आनंद आहूजा दूसरा बच्चा आने की खुशखबरी लेकर आए हैं. गुरुवार को सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके यह गुड न्यूज दी. 

फोटोज में सोनम ने अपना क्यूट सा बेबी बंप गर्व के साथ फ्लॉन्ट किया है. उनका लुक देखते ही बनता है- एकदम हॉट पिंक कलर का ओवरसाइज़्ड वूलन सूट, पावरफुल शोल्डर पैड्स और सॉफ्ट कर्व्ड शोल्डर लाइन. यह ड्रेस देखकर हर किसी को दिवंगत प्रिंसेस डायना की याद आ गई, क्योंकि सोनम ने ठीक वैसा ही स्टाइल कैरी किया है जो कभी प्रिंसेस डायना पहना करती थीं.

40 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में बस एक शब्द लिखा – 'MOTHER'. इतना पावरफुल और इतना सुंदर सोनम ने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है, शायद वो इस खास पल को सिर्फ प्यार और बधाइयों तक ही रखना चाहती हैं. जैसे ही फोटोज आईं, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. सेलेब्रिटीज से लेकर फैंस तक हर कोई खुशी से झूम उठा.

बता दें कि सोनम और आनंद की शादी मई 2018 में हुई थी. मार्च 2022 में दोनों ने अपने पहले बेटे वायु कपूर आहूजा का स्वागत किया था. वायु के जन्म के बाद सोनम ने खुलकर बताया था कि मां बनना उनके लिए कितना खूबसूरत अनुभव रहा है. अब तीन साल बाद घर में दूसरा मेहमान आने वाला है और कपूर-आहूजा फैमिली बेहद खुश है.

इन दिनों सोनम फिल्मों से थोड़ा ब्रेक ले रही हैं, लेकिन फैशन और बिजनेस में पूरी तरह एक्टिव हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के लिए भी उन्होंने ऐसा स्टाइलिश अंदाज चुना कि दुनिया देखती रह गई. पिंक सूट के साथ मिनिमल मेकअप, सॉफ्ट हेयरस्टाइल और वो नेचुरल ग्लो – बस परफेक्शन.