नई दिल्लीः बॉलीवुड की सबसे निडर और जांबाज सुपरकॉप शिवानी शिवाजी रॉय एक बार फिर लौट रही हैं. शनिवार को यश राज फिल्म्स (YRF) ने अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट और पहला आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया है. इस बार फिल्म की कहानी पहले से कहीं अधिक डार्क, रहस्यमयी और रोंगटे खड़े कर देने वाली होने वाली है. फैंस भी इस फिल्म का कई समय से इंतजार कर रहे हैं.
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. पहले यह फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे प्रीपोन कर दिया गया है. यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा, "वह तब तक नहीं रुकेगी, जब तक वह उन सभी को बचा नहीं लेती!" रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म अब 30 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्म का पहला पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जो काफी रहस्यमयी और गंभीर संदेश दे रहा है. पोस्टर में रानी मुखर्जी हाथ में बंदूक थामे हुए, तीखी और जिद्दी नजरों से सीधे कैमरे की ओर देख रही हैं. उनके पीछे दर्जनों लड़कियां खड़ी हैं, जिनके चेहरों के ऊपर धुंधले अक्षरों में लापता लिखा है. यह पोस्टर साफ संकेत दे रहा है कि इस बार शिवानी शिवाजी रॉय एक ऐसे संगठित अपराध के नेटवर्क को ढहाने वाली हैं, जो मासूम लड़कियों के अपहरण से जुड़ा है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी मुखर्जी ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि मर्दानी 3 पिछली दोनों किस्तों के मुकाबले कहीं अधिक एड्रेनालाईन रश से भरी होगी. रानी ने कहा, "मर्दानी 3 डार्क, जानलेवा और क्रूर है. हमने एक ऐसी स्क्रिप्ट चुनी है जो फ्रेंचाइजी के अनुभव को एक अलग स्तर पर ले जाएगी. हमारे ऊपर लोगों की उम्मीदों का भारी बोझ है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे." अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म समाज के उन स्याह कोनों को दिखाएगी, जहां से बेटियां अचानक गायब हो जाती हैं और फिर कभी लौटकर नहीं आतीं.