मुंबई: बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर की नई फिल्म '120 बहादुर’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है. 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई यह वॉर ड्रामा 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला की बहादुरी भरी कहानी पर बेस्ड है. मेजर शैतान सिंह और उनके 120 सिपाहियों की वीरता को सलाम करने वाली यह फिल्म देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.
X पर रिव्यूज की बाढ़ आ गई है, जहां ज्यादातर यूजर्स इसे 2025 की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल निभा रहे हैं, जो नाम से ही शैतान लगता है लेकिन दिल का सच्चा शेर है. राशी खन्ना भी अहम रोल में हैं. डायरेक्टर रजनीश 'राजी' घई ने इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. ओपनिंग नरेशन में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनते ही गूसबम्प्स आ जाते हैं.
Just watched #FarhanAkhtar’s #120Bahadur and I’m quietly shaken. He doesn’t just act the role… he breathes it. Every moment feels lived, honest, deeply felt. One of his most moving performances, can’t wait for you all to feel it too. 💛✨ pic.twitter.com/73Pkj9rUSZ
— Bharti Dubey (@bharatidubey) November 20, 2025
फिल्म में एक्शन सीन्स इतने रियलिस्टिक हैं कि लगता है जैसे असली जंग देख रहे हों. बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी ने तो कमाल कर दिया. X पर एक यूजर ने लिखा- '120 Bahadur एक्सीलेंट.' फरहान अख्तर की एक्टिंग टू गुड. स्टोरी एक्सीलेंट, एक्शन , सॉन्ग्स एवरेज. सुपर वॉच!' वहीं एक और यूजर ने शेयर किया कि अर्ली स्क्रीनिंग देखने वाले कह रहे हैं- 'यह सिर्फ सिनेमा नहीं, पैशन और जज्बे से भरी इमोशनल जर्नी है. देशभक्ति जगाती है, मस्ट वॉच!'
एक और यूजर ने कहा- '120Bahadur- मास्टरपीस. यह 120 हीरोज को ट्रिब्यूट है. एंड में इमोशनल कर दिया. 2025 की बेस्ट फिल्म है.' कुछ क्रिटिक्स ने भी तारीफ की. एक ने अपने रिव्यू में लिखा- 'फिल्म क्यूरियोसिटी जगाती है. रेजांग ला की बैटल को इतनी बारीकी से दिखाया कि चैटजीपीटी पर रिसर्च करने को मजबूर कर देती है. ग्रेट मूवी.'
हालांकि, कुछ ने स्टोरी को थोड़ा बेअसर बताया, लेकिन ओवरऑल पॉजिटिव वाइब्स ही हैं. फरहान ने प्रमोशन के दौरान कहा- 'यह फिल्म उन अनकहे हीरोज को समर्पित है जिन्होंने देश के लिए जान दी.' X पर #120Bahadur ट्रेंड कर रहा है, फैंस लिख रहे – 'फरहान ने फिर साबित कर दिया कि वो एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन में भी कमाल हैं!' एडवांस बुकिंग कम थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ से कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.