गायत्री प्रजापति पर जेल में हमला! सपा सांसद बोले- “साजिश के तहत रास्ते से हटाने की कोशिश”

Gayatri Prajapati attack: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हुए हमले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने इस घटना को गंभीर साजिश बताते हुए कहा कि जांच होनी चाहिए कि कहीं यह हमला उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश तो नहीं था.

Date Updated
फॉलो करें:

Gayatri Prajapati attack: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हुए हमले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने इस घटना को गंभीर साजिश बताते हुए कहा कि जांच होनी चाहिए कि कहीं यह हमला उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश तो नहीं था.

सपा सांसद का बड़ा बयान

सपा सांसद कुशवाहा ने कहा कि गायत्री प्रजापति पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हैं और वर्तमान में एक केस में जेल में बंद हैं.जेल के भीतर उन पर हमला होना बेहद चिंताजनक और निंदनीय है.उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किन परिस्थितियों में उन पर हमला हुआ और इसके पीछे कौन लोग हैं? क्या यह किसी कैदी से विवाद का नतीजा है या किसी गहरी साज़िश का हिस्सा?

इस मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि जेल में हुए इस हमले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.अखिलेश ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है.उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की ताकि सच सामने आ सके.

हमले में गंभीर रूप से घायल हुए प्रजापति

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जेल में एक अन्य कैदी ने गायत्री प्रजापति पर अचानक हमला कर दिया.उनके सिर पर कई बार वार किया गया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.डॉक्टरों ने उनके सिर में दस टांके लगाए हैं.फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

गायत्री प्रजापति की पत्नी और अमेठी से सपा विधायक महाराजी देवी ने भी उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने कहा कि उनके पति की जान को गंभीर खतरा है.इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए समय भी मांगा है.