Bhagwant Mann: पंजाब अब तकनीक के दम पर बदल रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में सरकार ने सड़क मरम्मत में पारदर्शिता लाने के लिए अनोखा कदम उठाया. पहली बार पूरे राज्य की 3,369 सड़कों का सर्वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और वीडियोग्राफी से किया गया. जिसका नतीजाक यह रहा कि 843 सड़कें पूरी तरह ठीक पाए गए. इन पर पहले मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके थे. इस बार सरकार ने ₹383 करोड़ बचाए, जो अब जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल होंगे. यह पैसा अब बेकार टेंडरों या भ्रष्टाचार में नहीं जाएगा.
पंजाब सरकार ने सिर्फ सड़कों तक ध्यान नहीं रखा, बल्कि पूरे सिस्टम को दुरुस्त करने की ठानी है. जेलों में ₹252 करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण हो रहा है. 5G जैमर, AI आधारित कैमरे और लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं. यह कदम जेलों में सुरक्षा और पारदर्शिता को बढ़ाएगा. सरकार का मकसद है कि हर क्षेत्र में तकनीक का इस्तेमाल हो, ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश खत्म हो.
पंजाब में पुलिसिंग और प्रशासन में भी तकनीक का बोलबाला बढ़ रहा है. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में अब दलाली की कोई जगह नहीं रही है. AI आधारित HAMS तकनीक से हर टेस्ट रिकॉर्ड होता है. इससे रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका खत्म हो गई है. टैक्स सिस्टम में भी तकनीक ने पारदर्शिता लाई है. यह सब सरकार की उस सोच को दिखाता है, जो जनता के हित को पहले रखती है. पंजाब सरकार का सबसे बड़ा कदम शिक्षा के क्षेत्र में है. सरकार 10,000 शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये शिक्षक नई पीढ़ी को AI की भाषा सिखाएंगे. लाखों छात्रों को स्कूलों में ही AI की पढ़ाई मिलेगी. इससे पंजाब का नौजवान नौकरी ढूंढने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि खुद रोजगार पैदा करेगा. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में AI आधारित कोर्स शुरू हो चुके हैं. इससे किसान परिवारों के बच्चे भी तकनीकी शिक्षा पा सकेंगे.
सरकार ने पंजाबी भाषा को AI में शामिल करने का मिशन शुरू किया है. इससे हमारी मातृभाषा को वैश्विक पहचान मिलेगी. साथ ही, स्थानीय युवाओं के लिए डिजिटल क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे. यह कदम पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को तकनीक से जोड़ने का अनोखा प्रयास है. भगवंत मान सरकार ने दिखाया कि साफ नीयत और आधुनिक सोच से बदलाव संभव है. पंजाब अब घोटालों से नहीं, ईमानदारी और विकास से जाना जाएगा. तकनीक के दम पर सरकार ने न सिर्फ पैसा बचाया, बल्कि जनता का भविष्य भी संवारा है. यह नया पंजाब ज़मीन पर बदलाव लाने की मिसाल बन रहा है.