बीजेपी ने ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल से लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची की जारी

इस सूची में बीजेपी ने अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को अमृतसर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि दिनेश सिंह 'बाबू' गुरदासपुर से और भरतहिरी मेहताब कटक से उम्मीदवार होंगे।

Date Updated Last Updated : 31 March 2024, 09:30 AM IST
फॉलो करें:

शनिवार को बीजेपी ने ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल से लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को अमृतसर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि दिनेश सिंह 'बाबू' गुरदासपुर से और भरतहिरी मेहताब कटक से उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मौजूदा सांसद सुशील रिंकू को भी जालंधर से टिकट दिया गया है। इस बार बीजेपी ने फरीदकोट लोकसभा सीट से हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले वह उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद थे। इसी तरह, प्रणीत कौर को पटियाला से टिकट दिया गया। परनीत कौर भी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं।

सम्बंधित खबर

Recent News