भगवंत मान को मिली सीएम केजरीवाल से मिलने की इजाजत, तिहाड़ जेल प्रशासन ने रखी ये शर्त

थी। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल को पत्र लिखा है। इसमें केजरीवाल से मिलने के लिए समय मांगा गया और उनकी मुलाकात के लिए तत्काल व्यवस्था करने को कहा गया।

Date Updated
फॉलो करें:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में एक सामान्य मुलाकाती की तरह मुलाकात कर सकेंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत दे दी है। वे आम लोगों की तरह मिलन वन के जरिए केजरीवाल से मिल सकेंगे। भगवंत मान ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल से जेल में मिलने की इजाजत मांगी थी। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल को पत्र लिखा है। इसमें केजरीवाल से मिलने के लिए समय मांगा गया और उनकी मुलाकात के लिए तत्काल व्यवस्था करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इसका जवाब जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय को दिया जायेगा. उनकी मुलाकात सामान्य मुलाकातों की तरह ही होगी।

मुलाकाती सप्ताह में दो बार मिल सकते हैं

अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल को मुलाकातीयों की सूची में भगवंत मान का नाम शामिल करना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांच मुलाकातीयों के नाम बताए हैं। इन नामों में राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, निजी सचिव, पत्नी और बच्चों के नाम शामिल हैं। मुलाकाती सप्ताह में दो बार मिल सकते हैं।