Takht Sri Keshgarh Sahib: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए तख़्त श्री केशगढ़ साहिब गुरुद्वारे के सामने विरासती मार्ग (Heritage Corridor) के निर्माण की घोषणा की है. यह वही परियोजना है जिसकी नींव वर्ष 1970 में रखी गई थी, लेकिन पिछले 55 वर्षों में किसी भी सरकार ने इसे पूरा नहीं किया. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में यह अधूरा सपना साकार होने जा रहा है.
सिख इतिहास से जुड़ा पवित्र स्थान
तख़्त श्री केशगढ़ साहिब सिख धर्म के पांच प्रमुख तख्तों में से एक है. यहीं पर गुरु गोबिंद सिंह जी ने वर्ष 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी. यह स्थान सिख समुदाय की आस्था का केंद्र माना जाता है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां मत्था टेकने आते हैं, खासकर वैसाखी और होला मोहल्ला जैसे अवसरों पर. लेकिन वर्षों से इस पवित्र स्थल तक पहुंचने का मार्ग जर्जर हालत में था.
1970 में इस परियोजना का शिलान्यास तो हुआ था, मगर किसी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. चाहे कांग्रेस की सरकार हो या अकाली-भाजपा गठबंधन, सभी ने वादे तो किए, लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ. करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे किए गए, मगर श्रद्धालुओं को सुविधाओं के नाम पर केवल निराशा ही मिली. सड़क की बदहाली के कारण हर साल आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा.
मान सरकार की प्राथमिकता
सत्ता में आने के बाद भगवंत मान सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि पंजाब की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जनता का पैसा जनता के काम में लगेगा, न कि भ्रष्टाचार में. इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए उनकी सरकार ने अब इस विरासती मार्ग परियोजना को पूरा करने का निर्णय लिया है.
इस मार्ग के बनने से तख़्त श्री केशगढ़ साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि आनंदपुर साहिब और उसके आसपास के इलाकों का समग्र विकास भी होगा. बेहतर सड़क व्यवस्था से स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा, नए रोज़गार के अवसर बनेंगे और धार्मिक पर्यटन को भी नई गति मिलेगी. यह क्षेत्र पंजाब की सांस्कृतिक पहचान का और भी मजबूत प्रतीक बनेगा.
सरकार की विश्वसनीयता में इज़ाफा
लंबे इंतजार के बाद अब आनंदपुर साहिब के लोगों में खुशी की लहर है. सिख समुदाय इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत कर रहा है. 55 सालों से अधूरी पड़ी इस परियोजना को पूरा करने का निर्णय भगवंत मान सरकार की प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है.
जहां पिछली सरकारें केवल घोषणाओं और वादों तक सीमित रहीं, वहीं भगवंत मान सरकार ने काम करके दिखाने की नीति पर भरोसा जताया है. तख़्त श्री केशगढ़ साहिब के सामने बन रहा विरासती मार्ग न सिर्फ एक सड़क परियोजना है, बल्कि यह पंजाब की धार्मिक आस्था, ऐतिहासिक गौरव और विकास की नई सोच का प्रतीक है. 55 साल पुराना यह सपना अब हकीकत बनने जा रहा है.