गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पुण्यतिथि पर मान सरकार की बड़ी सौगात, गांवों में आई खुशी की लहर

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का सख्त निर्देश है- एक भी पैसा बीच में नहीं रुकेगा. पूरी राशि पारदर्शी तरीके से सीधे पंचायत के बैंक खाते में जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:

चंडीगढ़: पंजाब के सैकड़ों गांवों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पुण्यतिथि के पावन अवसर पर हर गांव की पंचायत को 50-50 लाख रुपये का विशेष विकास अनुदान देने की घोषणा की. गुरुद्वारा साहिबानों में आयोजित समारोहों में आप नेताओं ने ग्रामीणों को यह चेक सौंपे तो आँखें नम हो गईं और हाथ अपने आप जुड़ गए.

ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा, “पहली बार किसी सरकार ने गुरु साहिब के नाम पर इतनी बड़ी राशि सीधे गांव की पंचायत को दी है. यह गुरु तेग बहादुर जी को सच्ची श्रद्धांजलि है.”

“बरसात में कीचड़, गर्मी में धूल – अब सब खत्म होगा”

एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होते हुए कहा, “हमारी गली में 40 साल से पक्की सड़क नहीं बनी. बरसात आते ही कीचड़ और गड्ढों में पानी भर जाता था. अब 50 लाख में सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट सब बन जाएंगे.” युवाओं ने बताया कि वे इस राशि से खेल का मैदान, सामुदायिक भवन और जिम बनवाएंगे ताकि गांव के बच्चे नशे से दूर रहें.

बिना दलाल, बिना कट – सीधे पंचायत खाते में पैसे

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का सख्त निर्देश है – एक भी पैसा बीच में नहीं रुकेगा. पूरी राशि पारदर्शी तरीके से सीधे पंचायत के बैंक खाते में जाएगी. सरपंचों ने वादा किया कि हर काम की फोटो-वीडियो और बिल के साथ हिसाब रखा जाएगा.

सोशल मीडिया पर छलक उठा ग्रामीणों का प्यार

#ThankYouMannSaab और #GuruTegBahadur350 ट्रेंड करने लगे. एक युवा ने लिखा, “35 साल बाद हमारे गांव को पहली बार इतना बड़ा अनुदान मिला. भगवंत मान जी ने साबित कर दिया कि सरकार गांव की भी सुनती है.”

विशेषज्ञ बोले – यह ग्रामीण पंजाब के विकास का टर्निंग पॉइंट

ग्रामीण विकास विशेषज्ञों ने इसे क्रांतिकारी कदम बताया. उनका कहना है कि जब पैसा सीधे पंचायत को जाता है और प्राथमिकता गांव वाले खुद तय करते हैं, तो विकास 10 गुना तेज होता है. यह योजना स्वच्छ भारत, स्मार्ट विलेज और पंजाब को नंबर-1 बनाने के सपने को साकार करेगी.ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से हाथ जोड़कर अपील की – “जितने भी गांव बचे हैं, उन तक भी यह सौगात पहुंचाएं.”

सरकार के सूत्र बता रहे हैं कि अगले चरण में और गांवों को शामिल करने की योजना बन रही है.श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था – आज उनकी शहादत की 350वीं पुण्यतिथि पर भगवंत मान सरकार उसी मानवता की सेवा में गांव-गांव तक विकास पहुंचा रही है. यह सिर्फ 50 लाख रुपये नहीं, बल्कि हर ग्रामीण के चेहरे पर मुस्कान और विश्वास की नई किरण है.