गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की छुट्टी की खत्म, श्रीलंका में खेलना ही होगा

फिलहाल, रोहित शर्मा परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. वो T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही पत्नी और बेटी के साथ यूके घूमने निकल गए थे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने को लेकर रोहित ने हालांकि अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी ही वो अपनी उपलब्धता के बारे में BCCI को सूचित करेंगे.

Date Updated Last Updated : 17 July 2024, 04:52 PM IST
फॉलो करें:

स्पोर्ट्स न्यूज। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में भले ही वक्त हो. लेकिन, उससे पहले हलचल बढ़ चुकी है. टीम इंडिया से जुड़ी लगातार एक नई अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलते दिख सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इस सीरीज में वो कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालते दिखेंगे. रोहित के श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने के आसार इसलिए भी बनते दिख रहे हैं क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं.

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर अजीत अगरकर की अगुवाई में हो रही मीटिंग में BCCI सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद है. वहीं नए हेड कोच बने गौतम गंभीर ने अपने घर से ऑनलाइन हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि गंभीर ने खिलाड़ियों के चयन को लेकर सेलेक्टर्स से काफी चर्चा की है.

सम्बंधित खबर

Recent News