नई दिल्ली: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा विवाद अब सुलझने की दिशा में बढ़ता दिख रहा है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार को खुलासा किया कि दुबई में चल रही आईसीसी (ICC) बोर्ड बैठक के दौरान उनकी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से औपचारिक और अनौपचारिक दोनों तरह की मुलाकातें हुईं. इस बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि इस विवाद का समाधान जल्द ही निकाल लिया जाएगा.
दरअसल, 28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप टी-20 फाइनल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. लेकिन ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी जब ट्रॉफी सौंपने के लिए मंच पर पहुंचे, तो भारतीय टीम ने उसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया. कारण था नकवी का भारत-विरोधी रुख और विवादित बयान. इसके बाद ट्रॉफी को ACC मुख्यालय में ही रोक दिया गया और नकवी ने निर्देश जारी कर दिए कि बिना उनकी अनुमति के ट्रॉफी को न छुआ जाए.
इस पूरे घटनाक्रम ने एशिया कप की प्रतिष्ठा पर भी असर डाला. हालांकि, अब दुबई में हुई बैठक के बाद हालात बदलते दिख रहे हैं. सैकिया ने कहा, “यह बातचीत आईसीसी के औपचारिक एजेंडे में शामिल नहीं थी, लेकिन आईसीसी ने हमारे और पीसीबी प्रमुख के बीच अलग कमरे में मुलाकात की व्यवस्था की. इस बैठक में दो वरिष्ठ आईसीसी अधिकारी भी मौजूद थे. बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना एक सकारात्मक कदम है और दोनों पक्ष इस दिशा में आगे बढ़ने को तैयार हैं.”
उन्होंने आगे बताया कि अब जब बातचीत शुरू हो चुकी है, तो विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा ताकि आपसी सहमति से इस विवाद को खत्म किया जा सके. सैकिया ने कहा, “अब बर्फ टूट चुकी है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा समाधान निकलेगा, जो दोनों देशों के लिए स्वीकार्य होगा.”
सूत्रों के अनुसार, आईसीसी इस मामले को सुलझाने के लिए एक औपचारिक प्रस्ताव भी तैयार कर सकती है, जिससे ट्रॉफी भारतीय टीम को सम्मानपूर्वक सौंपी जा सके. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह विवाद खत्म होता है, तो यह न केवल दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच संबंधों में सुधार लाएगा, बल्कि एशिया कप 2025 के आयोजन को भी विवाद-मुक्त बनाएगा.
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीसीसीआई और पीसीबी अगली मुलाकात में क्या फैसला लेते हैं और क्या भारत को आखिरकार उसकी जीती हुई ट्रॉफी मिल पाएगी.