IPL 2024: लखनऊ सुपरजायंट्स ने लगातार दूसरी जीत, RCB को 28 रनों से दी करारी मात

IPL 2024: एलएसजी की ओर से मयंक यादव ने 3 विकेट लिए. क्विंटन डी कॉक ने 56 गेंदों पर 81 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 40, मार्कस स्टोइनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रन बनाए.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है।

Date Updated Last Updated : 02 April 2024, 11:38 PM IST
फॉलो करें:

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने मौजूदा सीजन के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रनों से हरा दिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए. बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

एलएसजी की ओर से मयंक यादव ने 3 विकेट लिए. क्विंटन डी कॉक ने 56 गेंदों पर 81 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 40, मार्कस स्टोइनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रन बनाए.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है। टीम को इससे पहले चेन्नई और कोलकाता में हार का सामना करना पड़ा था. बेंगलुरू को एकमात्र जीत पंजाब के खिलाफ मिली थी. वहीं, लखनऊ ने इससे पहले पंजाब को हराया था, वहीं टीम को पहले मैच में राजस्थान से हार मिली थी।

सम्बंधित खबर

Recent News