नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बाद अब दोनो टीमों को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि श्रेयस अय्यर को इस मैच की प्लेइंग में जगह मिल सकती है. तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. किन खिलाड़ियों को प्लेइंग में जगह मिलेगी-
सीरीज के शुरु होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं. तिलक वर्मा को हाल ही में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. इसी कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं.
वहीं वाशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं. इस वजह से वह पूरी टी20 सीरीज से ही बाहर हो गए हैं.
तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट नंबर-4 की कमी पूरी करने के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है. करीब दो सालों बाद अय्यर को टी20 प्रारूप में वापसी करने के मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत के लिए कई टी20 मुकाबले खेले हैं. वह इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और हाल के आईपीएल सीजन में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. अय्यर के इसी फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय टीम के पास पहले से ही हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे अच्छे ऑलराउंडर मौजूद हैं. ऐसे में टीम या तो बल्लेबाज़ी को मजबूत करने के लिए रिंकू सिंह को मौका दे सकती है या फिर एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर कुलदीप यादव को शामिल कर सकती है.
हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए रिंकू सिंह के खेलने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है, क्योंकि टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण पहले से ही मजबूत है. टीम में स्पिन के अटैक के लिए अक्षर हैं जोकि बल्ले और गेंद दोनो से ही भारत के लिए किफायती साबित हो सकते हैं. वहीं अक्षर के अलावा वरुण चक्रवर्ती भी स्पिन गेंदबाजी के धुरंधर हैं.
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ईशान किशन, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.