DC Vs GT: बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स की जादुई छलांग ने बचाया मैच, जानें रोमांचक मैच की पूरी कहानी

टॉस गंवाने के बाद दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने भी 8 विकेट पर 220 रन ठोक डाले थे। आइये जानते हैं उन मोमेंट्स के बारे में जिनके चलते यह मैच इतना ज्यादा रोचक हुआ।

Date Updated
फॉलो करें:

Sports News: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ( Indian Premier League 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) के बीच एक और थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला। मैच की आखिरी गेंद तक यह डिसाइड नहीं हो पाया था कि कौनसी टीम यह मैच जीतने वाली है। आखिरी गेंद पर गुजरात को 5 रन की जरूरत थी। लेकिन वह गेंद डॉट रही और डीसी 4 रन से मैच जीत गई। 

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 117 रन की शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने दिल्ली के स्कोर को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जहां अक्षर ने 66 रन की शानदार पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने भी नाबाद 88 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अंत में आकर कहने को तो सिर्फ 7 गेंदें खेली। लेकिन उसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बना डाले।

ऋषभ पंत ने कुल 31 रन जड़े

मोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर डालने आए थे। उस ओवर में ऋषभ पंत ने उन्हें कुल 31 रन जड़े। इसी के साथ मोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल (4 ओवर 73 रन बिना किसी विकेट के) डालने वाले गेंदबाज बन गए।

साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक ठोका। उन्होंने 39 गेंदों का सामना कर 166 के स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। मिडिल ऑर्डर में आकर तूफानी अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने कमाल कर दिया। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में 239 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। वही मैच को लेकर इतनी डीप गए थे। मिलर ने 6 चौके और 3 छक्के अपनी पारी पर लगाए थे।

दिल्ली सिर्फ 4 रन से जीती मैच

अंत के ओवर्स में जब राशिद खान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को जमकर कूट रहे थे। तो उसमें से एक शॉट बाउंड्री के पास गया था। गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर सिक्स के लिए जा रही थी। लेकिन बाउंड्री पर हवा में उड़कर ट्रिस्टन स्टब्स ने गेंद को पकड़ा और वापसी ग्राउंड में फेंक दिया। स्टब्स ने इस तरह टीम के लिए 5 रन बचाए। बता दें कि दिल्ली सिर्फ 4 रन से मैच जीती है।

गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीतने के लिए चाहिए थे 19 रन 

गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 19 रन चाहिए थे। ओवर की शुरुआती दो गेंद पर राशिद खान ने दो चौके जड़े। इसके बाद अगली दो गेंद डॉट रही। फिर पांचवीं गेंद पर खान ने छक्का जड़ दिया। अब आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। दबाव में मुकेश ने एकदम ठिकाने पर गेंद डाली और कोई भी रन नहीं दिया।