High speed train: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेन और रेलवे ट्रैक पर दौड़ती गाय के बीच की जद्दोजहद दिखाई दे रही है. यह वीडियो सिर्फ एक हादसे की कहानी नहीं, बल्कि मानवता, सतर्कता और भाग्य की अनूठी मिसाल है. इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर हर कोई ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ और इंसानियत की तारीफ कर रहा है.
ट्रैक पर गाय और ट्रेन की दौड़
वीडियो में साफ दिखता है कि एक गाय रेलवे ट्रैक पर तेजी से भाग रही है, और उसी दिशा में एक ट्रेन भी तेजी से आ रही है. गाय की घबराहट और डर साफ नजर आता है, जैसे वह मौत से भागने की कोशिश कर रही हो. ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाकर गाय को ट्रैक से हटाने की कोशिश करता है, लेकिन गाय दिशाहीन होकर आगे ही दौड़ती रहती है. इस नजारे को देखकर हर किसी का दिल जोर-जोर से धड़कने लगता है.
ट्रैक पर आगे-आगे भागती गए के पीछे दौड़ती ट्रेन, ट्रैक पर भागती गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने ट्रेन की रफ्तार कम कर हॉर्न बजाया. गाय ट्रेन की चपेट में आने से बच गई, अब वीडियो वायरल हो रहा है pic.twitter.com/0UCbZrF3yR
— Danish Khan (@danishrmr) July 13, 2025
ड्राइवर की सतर्कता ने टाला हादसा
इस बीच, पास खड़े लोग चिल्लाकर गाय को रास्ता दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस कहानी का असली हीरो है ट्रेन का लोको पायलट, जिसने समय रहते ट्रेन की रफ्तार कम कर दी. उसकी सतर्कता के कारण गाय आखिरकार ट्रैक से हट जाती है, और एक बड़ा हादसा टल जाता है. गाय की जान बचने के बाद लोग राहत की सांस लेते हैं.
सोशल मीडिया पर तारीफों का दौर
यह वीडियो @danishrmr नामक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. यूजर्स ने ड्राइवर की तारीफ में कमेंट्स किए, जैसे ड्राइवर के धैर्य को सलाम और अच्छा हुआ गाय बच गई. यह वीडियो न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि सतर्कता और इंसानियत का सबक भी देता है.