उमंग सिंघार का सीएम मोहन यादव पर तीखा पलटवार, दी इस्तीफे की चुनौती

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दशहरा उत्सव के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को रावण की तरह दस सिर वाली पार्टी करार दिया, जो अलग-अलग मुद्दों पर भ्रम फैलाती है.

Date Updated
फॉलो करें:

Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर तीखी नोकझोंक देखने को मिली. सीएम के कांग्रेस को दस सिर वाली पार्टी बताने वाले कटाक्ष पर सिंघार ने खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के दावे सही हैं, तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन क्या डॉ. यादव भी ऐसा साहस दिखाएंगे?

सीएम के बयान पर उमंग सिंघार का जवाब

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दशहरा उत्सव के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को रावण की तरह दस सिर वाली पार्टी करार दिया, जो अलग-अलग मुद्दों पर भ्रम फैलाती है.

इस पर पलटवार करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज उठाने वाली पार्टी है, न कि दस सिर वाली. मुख्यमंत्री जी दावा करते हैं कि हर गांव-फलिया में बिजली और जल जीवन मिशन का पानी पहुंच गया है. अगर यह सच है, तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन अगर यह दावा गलत साबित हुआ, तो क्या मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे?

जनता के मुद्दों पर सवाल

उमंग सिंघार ने कई गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या किसानों को पर्याप्त बिजली और खाद मिल रहा है? क्या पटवारी और पुलिस भर्ती जैसे घोटालों की निष्पक्ष जांच हुई? उन्होंने विधानसभा कार्यवाही को लाइव न करने पर भी सवाल उठाया और सरकार पर पारदर्शिता से बचने का आरोप लगाया. सिंघार ने कहा कि झूठ की राजनीति कांग्रेस नहीं, बल्कि बीजेपी सरकार कर रही है. विधानसभा में गलत जानकारी दी जाती है, जो मुख्यमंत्री के डर को दर्शाता है.