दो IPS अफसरों पर यौन उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

आईपीएस बहुत बड़ा रैंक होता है। आईपीएस मतलब इंडियन पुलिस सर्विस। पर आज हम आपको दो ऐसे आईपीएस के बारे में बतान जा रहे हैं जिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस की विजिलैंस ब्रांच ने अब इन आरोपियों की रिपोर्ट गृह मंत्रालय के पास भेज दी है। 

Date Updated Last Updated : 28 March 2024, 08:25 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 2 आईपीएस अधिकारी के खिलाफ हुई जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है. स्पेशल सीपी और ऑडिशन डीसीपी रैंक के इन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में विजिलेंस ब्रांच जांच कर रही थी. साल 2023 में स्पेशल सीपी रैंक अधिकारी के खिलाफ़ जूनियर महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही ऑफिस में बुलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. जांच के दौरान टीम को महिला पुलिसकर्मी ने कुछ सबूत भी इस अधिकारी के खिलाफ दिए थे. वहीं, दूसरे मामले में आरोप जून 2023 में अरुणाचल प्रदेश में एसपी के पद पर तैनात एक आईपीएस अधिकारी पर लगा था. इस अधिकारी के खिलाफ 24 जून 2023 को शिकायत महिला पुलिसकर्मी ने आंतरिक शिकायत कमेटी में दर्ज करवाई थी.

सेक्सुअल फेवर मांगने का लगाया आरोप

महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया था कि अधिकारी ने 23 जून की रात उसे कई मैसेज और व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेज सेक्सुअल फेवर मांगा. उन्होंने बताया कि अधिकारी पहले से अश्लील मैसेज भेज रहा था. इसी बीच इस अधिकारी का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली हो गया. इसके बाद जांच भी दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच को ट्रांसफर हो गयी.

सबूत के तौर पर स्क्रीनशाट्स दिए गए

सुत्रों का कहना है कि इस महिला पुलिसकर्मी ने एसपी रैंक के इस अधिकारी के खिलाफ जांच टीम को कई सबूत दिए हैं. व्हाट्सएप पर भेजे गए स्क्रीनशॉट भी शामिल है. वहीं मामले पर दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा का कहना है कि कार्यस्थल यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत हम इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

सम्बंधित खबर

Recent News