दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है. शनिवार को ही हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुँच गई थी, लेकिन रविवार सुबह हालात और बिगड़ गए. शहर और आसपास के इलाकों में जहरीले धुएं की मोटी परत छा गई, जिससे न सिर्फ हवा बेहद प्रदूषित हो गई, बल्कि कई इलाकों में विजिबिलिटी भी खतरनाक स्तर तक गिर गई. सुबह के समय सड़कों, रिहायशी इलाकों और खुले मैदानों पर धुंध और स्मॉग का असर साफ दिखा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 461 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 431 था. यह आंकड़ा ‘गंभीर’ से भी ऊपर की स्थिति को दर्शाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, 450 से ऊपर का AQI स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है और इससे सामान्य लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
दिल्ली के सभी 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर ‘गंभीर’ श्रेणी की रीडिंग दर्ज की गई. रोहिणी में AQI 499, बवाना में 498 और विवेक विहार में 495 तक पहुँच गया. अशोक विहार और वज़ीरपुर में 493, नरेला में 492 और आनंद विहार में 491 रिकॉर्ड किया गया. ITO, मुंडका, पंजाबी बाग, नेहरू नगर, चांदनी चौक और ओखला जैसे व्यस्त इलाकों में भी हालात बेहद खराब रहे. यहां तक कि लोधी रोड और नजफगढ़ जैसे अपेक्षाकृत हरे-भरे क्षेत्रों में भी हवा जहरीली बनी रही.
प्रदूषण का असर सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा. नोएडा में AQI 470 और गाजियाबाद में 460 दर्ज किया गया, जो दोनों को ‘गंभीर’ श्रेणी में ले गया. गुरुग्राम में हवा ‘बहुत खराब’ स्तर पर 348 रही, जबकि फरीदाबाद में AQI 220 के साथ स्थिति ‘खराब’ बनी रही.
प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने भी मुश्किलें बढ़ा दीं. कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य के करीब पहुँच गई, जिससे सुबह की आवाजाही प्रभावित हुई. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रियाएं लागू करनी पड़ीं. हालांकि उड़ान संचालन जारी रहा, लेकिन पायलटों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, सुबह के समय विजिबिलिटी 100 मीटर तक गिर सकती है. कमजोर हवाएं, पश्चिमी विक्षोभ और नमी में बढ़ोतरी ने स्मॉग और कोहरे के बनने की स्थिति को और मजबूत किया है, जिससे प्रदूषक हवा में फंसे हुए हैं.