Lok Sabha Elections 2024: इस खिलाड़ी ने कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में हुआ शामिल

Lok Sabha Elections 2024: चर्चा थी कि विजेंदर सिंह कांग्रेस के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही विजेंदर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विजेंदर सिंह 2019 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली से लड़ चुके हैं. वह बीजेपी के रमेश बिठुरी से 6 लाख वोटों से हार गए.

Date Updated Last Updated : 03 April 2024, 07:06 PM IST
फॉलो करें:

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कई बड़ी हस्तियों का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के भिवानी के बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वह नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए। बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि विजेंदर सिंह कांग्रेस के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही विजेंदर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विजेंदर सिंह 2019 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली से लड़ चुके हैं. वह बीजेपी के रमेश बिठुरी से 6 लाख वोटों से हार गए.

3 महीने पहले विजेंदर ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'राजनीति राम-राम भाई'. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने राजनीति से तौबा कर ली है. हालांकि इसके बाद उन्होंने इसे खारिज कर दिया और राजनीति में सक्रिय रहने का ऐलान कर दिया. 

सम्बंधित खबर

Recent News