खुद को दीमक की तरह चाट रही कांग्रेस, अपने अंत की तरफ: ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और कोई भी उसके साथ नहीं रहना चाहता. हालांकि पार्टी ने कई सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, लेकिन इसके कुछ उम्मीदवार चुनाव की दौड़ से हट गए हैं.

Date Updated Last Updated : 04 May 2024, 04:49 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा (BJP) की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने अंत की तरफ बढ़ रही है और वो खुद को ‘दीमक’ की तरह चाट रही है.

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2020 में कांग्रेस से अपना 18 साल पुराना नाता तोड़ लिया और भाजपा में शामिल हो गए. सिंधिया ने अपने प्रति वफादार 22 कांग्रेस विधायकों के साथ इस्तीफा दे दिया था, जिससे तत्कालीन 15 महीने पुरानी कमल नाथ (Kamalnath) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार गिर गई थी और राज्य में भाजपा की सत्ता आगई थी.

कांग्रेस विचारधारा की विचारधार दिवालिया हो गया है

कांग्रेस के इस आरोप पर निशाना साधते हुए कि भाजपा सत्ता में लौटी तो संविधान बदल देगी, सिंधिया ने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली पार्टी अब संविधान का पाठ पढ़ा रही है. चुनाव प्रचार के बीच गुना से शिवपुरी जाते समय सिंधिया ने कहा, ”कांग्रेस विचारधारा, मानव संसाधन के मामले में दिवालिया हो गई है. कोई भी कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहता और पार्टी में किसी के लिए कोई मान-सम्मान नहीं है.”

सम्बंधित खबर

Recent News