Tej Pratap Yadav is forming a New Party: बिहार की राजनीति में एक नया तूफान उठने को तैयार है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज, शुक्रवार, शाम 5 बजे पटना में अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस दौरान वे एक नई राजनीतिक पार्टी या संगठन की घोषणा कर सकते हैं. यह कदम बिहार की सियासत में बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है, खासकर तब जब 2025 में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.
पार्टी और परिवार से निष्कासन
यह निर्णय तेज प्रताप के निजी जीवन से जुड़े विवादों के बाद लिया गया. इस निष्कासन ने न केवल परिवार में दरार पैदा की है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी हलचल मचा दी है. तेज प्रताप अब अपनी नई राह तलाश रहे हैं, और उनकी यह पहल आरजेडी के लिए चुनौती बन सकती है.
चुनाव में नई ताकत का प्रदर्शन
2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं. वर्तमान में हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के समर्थक उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. उनकी नई पार्टी या संगठन की घोषणा से विपक्षी दलों, खासकर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को नई रणनीति बनानी पड़ सकती है. तेज प्रताप की सियासी सक्रियता आरजेडी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
क्या होगा बिहार की सियासत का भविष्य?
तेज प्रताप का निष्कासन अनुष्का यादव के साथ उनके रिश्ते के खुलासे से जुड़ा है. उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का मामला पहले से ही चर्चा में है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया, जिसके बाद लालू ने कड़ा कदम उठाया. तेज प्रताप की नई पार्टी की घोषणा बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू कर सकती है. क्या वे अकेले मैदान में उतरेंगे या किसी गठबंधन का हिस्सा बनेंगे? यह सवाल सभी के मन में है.