Tahawwur Rana: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा NIA की हिरासत में है. दिल्ली की एक अदालत द्वारा उसे 18 दिनों के लिए हिरासत में भेजा गया था. इस दौरान उससे एजेंसी द्वारा साजिश से जुड़े कई सवाल किे जा रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक उसे उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है. जहां चौबीस घंटे पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
सैकड़ों लोगों की मौत के साजिश के में आरोप में गिरफ्तार राणा को लेकर सूत्रों से कुछ जानकारी मिली है. जिसमें बताया गया कि राणा ने जेल में अधिकारी से कुरान की एक कॉपी मांगी थी. जिसे उससे दिया भी गया है. साथ ही यह भी देखा गया कि वो सेल में प्रतिदिन पांच बार नमाज अदा करता है.
तहव्वुर राणा जेल के जाने के बाद अधिकारियों से कुछ चीजों की मांग की थी. जिसमें सबसे पहले उसने कुरान की कॉपी मांगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक अधिकारियों द्वारा उसे उपलब्ध भी कराया गया. एक अधिकारी ने राणा को धार्मिक व्यक्ति बताते हुए कहा कि उसने कुरान की एक प्रति मांगी थी, जो हमने उसे प्रदान की. उसने बताया कि उसे अपने सेल में ही पांच बार नमाज पढ़ते हुए देखा गया है. कुरान के अलावा राणा ने कलम और कागज भी मांगा था, वह भी उसे दे दिया गया है. हालांकि इससे वो खुद को नुकसान ना पहुंचाए यह सुनिश्चित करने के लिए कि उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
अधिकारी का कहना है कि राणा जेल में आते ही इन तीनों चीजों की मांग की है, इसके अलावा कोई मांग नहीं है. कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक राणा को हर दूसरे दिन दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा उपलब्ध कराए गए वकील से मिलने की इजाजत है. साथ ही हर 48 घंटे में उसकी चिकित्सा जांच की जाती है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अन्य गिरफ्तार व्यक्तियों की तरह सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. तहव्वुर राणा से पूछताछ जारी तहव्वुर राणा से एनआईए अधिकारियों की एक टीम पूछताछ कर रही है. हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस पूछताछ में राणा ने कई राज भी खोले है. उसके फोन रिकॉर्ड ने काफी कुछ साफ कर दिया है. हालांकि आने वाले समय में ही इसका पता चल पाएगा की उसने किसके-किसके नाम बताए हैं.