'CM अस्थायी निवास के लिए आंसू बहा रही...', AAP पर भड़के BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास शीश महल पर छिड़ा विवाद गहरा गया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सवाल उठाए हैं. भाजपा ने आम आदमी पार्टी को अराजकता फैलाने वाली और भ्रष्ट पार्टी कहा है.

Date Updated Last Updated : 08 January 2025, 05:14 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: सुधांशु त्रिवेदी

Sudhanshu Trivedi Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास शीश महल को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और बढ़ता जा रहा है. आज आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री आवास का निरीक्षण करने और रोके जाने के बाद विरोध प्रदर्शन किए जाने पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के साथ ही भ्रष्टाचार का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी गई हैं. चाहे जितने भी प्रयास कर लें, केजरीवाल जी इस शीश महल से बच नहीं सकते. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर जो अराजकता फैलाई है, उससे कोई समाधान नहीं निकलेगा. यह उनके अराजक रवैये का प्रमाण है. खुद अरविंद केजरीवाल ने कभी बिजली की तार काटी थी, राजपथ पर धरना देने की बात की थी. उन्होंने भाजपा कार्यालय पर हमला किया और चीफ सेक्रेटरी से दुर्व्यवहार भी किया था.

AAP अब क्यों घुसना चाहती है शीश महल में?

सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि आज आचार संहिता लगने के बाद ही आम आदमी पार्टी यह नौटंकी क्यों कर रही है. क्या यह सच नहीं है कि PWD ने आतिशी को 2 बंगले देने की पेशकश की थी. आपकी बात में तनिक भी सच्चाई है तो आचार संहिता लगने का इंतेजार क्यों कर रहे थे. आज जो उंडनता की है, जब PWD मंत्री थे तब क्या किया. केजरीवाल सीधे मुख्यमंत्री के अधिकारिक आवास PWD ही अलॉट करता है. 


अस्थायी निवास के लिए आंसू बहा रही 
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि भ्रष्टाचार का घिनौना प्रदर्शन हुआ है, जिसे जनता अब भलीभांति समझ चुकी है. अब सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता. दिल्ली की जनता के साथ जो छल हुआ है, उसे उजागर करना हमारा कर्तव्य है. आतिशी को भावुक होने की आवश्यकता नहीं है. अस्थायी मुख्यमंत्री स्थायी आवास के लिए आंसू क्यों बहा रही हैं? प्रधानमंत्री आवास पर सवाल उठाना गैर-जिम्मेदाराना और अराजकता का प्रतीक है. यह एक आधिकारिक आवास है जहां सभी प्रधानमंत्रियों ने निवास किया है और करते आए हैं.

क्या शीश महल सरकारी आवास है? इसका प्रमाण पेश करें. प्रधानमंत्री आवास में सुरक्षा की उच्चतम व्यवस्था होती है, जो कई संभावित खतरों से बचाने के लिए आवश्यक है. अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि साधु-संत जहां जाते हैं, अपने सद्गुणों को साथ लेकर जाते हैं. अखिलेश जी से मैं पूछना चाहता हूं कि आपने साधु-संतों के लिए क्या किया है? आपने तो मौलवियों के लिए हज हाउस बनवाया, लेकिन हिंदुओं और साधु-संतों के लिए आपने कौन सी पहल की?
 

सम्बंधित खबर

Recent News