Sonu Sood helped the farmer of Latur: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान अंबादास पवार और उनकी पत्नी मुक्ताबाई कड़ी धूप में खुद हल खींचकर खेत जोतते नजर आए. आर्थिक तंगी के कारण उनके पास न तो बैल खरीदने के पैसे थे और न ही ट्रैक्टर किराए पर लेने की क्षमता. इस मार्मिक दृश्य ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और उनकी तकलीफ ने हर किसी का दिल छू लिया.
सोनू सूद की दरियादिली
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जिन्हें कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए ‘गरीबों का मसीहा’ कहा जाता है, ने इस बार भी अपनी उदारता दिखाई. वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने तुरंत मदद का वादा किया और लिखा, “आप नंबर भेजिए, हम बैल भेजते हैं.” इस घोषणा के साथ ही उन्होंने किसान दंपती के लिए दो बैल भेजने का फैसला किया, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
ट्रैक्टर की जगह बैल क्यों?
कुछ लोगों ने सोनू के बैल भेजने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस उम्र में किसान बैल कैसे संभालेगा और ट्रैक्टर भेजना बेहतर होता. इस पर सोनू ने जवाब दिया, “हमारे किसान भाई को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता, इसलिए बैल ही बेहतर हैं.” यह जवाब उनकी संवेदनशीलता और व्यावहारिक सोच को दर्शाता है.
सोनू सूद ने न केवल अभिनय से बल्कि अपनी मानवता से भी दुनिया भर में पहचान बनाई है. उनकी मदद का यह सिलसिला लगातार जारी है, जो लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.