Sonam Raghuvanshi: मेघालय पुलिस ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शनिवार को सोहरा कोर्ट में 790 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया. हनीमून ट्रिप के दौरान मई में सोहरा में राजा की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस आरोपपत्र में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन भाड़े के हमलावरों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई. विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने 11 मई को इंदौर में राजा से शादी की, लेकिन वह राज कुशवाहा के साथ अपने रिश्ते को बनाए रखना चाहती थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद, दोनों ने हनीमून ट्रिप को हत्या का मौका बनाने का फैसला किया.
राजा और सोनम 20 मई को शिलांग और फिर सोहरा पहुंचे. आरोपपत्र में खुलासा हुआ कि सोनम और कुशवाहा ने तीन बार हत्या की कोशिश कर चुकी थी, जिसमें वो असफल रही थी. आखिरकार, 23 मई को वेई सावडोंग जलप्रपात के पास तीन भाड़े के हमलावरों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने राजा पर छुरे से हमला किया. सोनम उस समय मौके पर मौजूद थी. हमलावरों ने राजा का शव खाई में फेंक दिया, जिसे 2 जून को बरामद किया गया.
मेघालय पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर सोनम, राज कुशवाहा और तीनों हमलावरों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने बताया कि जांच से साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी. सोनम और कुशवाहा ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. इसके अलावा तीन अन्य सह-आरोपियों को सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ये तीनों वर्तमान में जमानत पर हैं.
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपपत्र दाखिल होने का स्वागत किया, लेकिन सभी आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की. उन्होंने कहा कि सोनम और अन्य आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मैं उनके लिए फांसी की मांग करता हूं. विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि गोविंद पहले मदद का वादा करता था, लेकिन अब वह सोनम का साथ दे रहा है. यह मामला अब सोहरा कोर्ट में सुनवाई के लिए तैयार है. मेघालय पुलिस की त्वरित कार्रवाई और विस्तृत जांच ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की परतें खोल दी हैं.