राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है. सर्दी के इस मौसम में प्रदूषण ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने संवेदनशील लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
समीर ऐप के अनुसार, सोमवार सुबह 7:05 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 366 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. शहर के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' हो गया. नरेला क्षेत्र में AQI 418 तक पहुंच गया, जो सोमवार को अब तक का सबसे उच्च स्तर है. अन्य इलाकों में भी स्मॉग की मोटी परत छाई रही, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है.
कम विजिबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है. अड्डे ने सोमवार सुबह यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की. एक्स पर पोस्ट में कहा गया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रियाएं लागू हैं. सभी फ्लाइट ऑपरेशन फिलहाल सामान्य हैं. लेकिन यात्रियों से अपनी एयरलाइंस से नवीनतम जानकारी लेने को कहा गया.
कम दृश्यता के चलते आईजीआई एयरपोर्ट से करीब 100 उड़ानें रविवार को रद्द कर दी गईं, जबकि 200 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चलीं. यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. कोहरे और स्मॉग के इस दोहरे हमले ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ होने तक ऐसी परेशानियां जारी रह सकती हैं. दिल्ली में प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है. बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा पीड़ितों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सरकार से अपील है कि ग्रैप नियमों को सख्ती से लागू किया जाए.