Siren test in Delhi: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को दिल्ली के आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी की बिल्डिंग के छत पर हवाई हमले के सायरन का परीक्षण किया. यह परीक्षण दोपहर 3:00 बजे शुरू हुआ, जो15-20 मिनट तक चलाया जाएगा. निदेशालय ने लोगों से शांत रहने और घबराहट से बचने की अपील की. यह कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच उठाया गया, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे.
दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने घोषणा की कि शहर की सभी ऊंची इमारतों पर हवाई हमले के सायरन लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सायरन स्थापना का काम शुरू हो चुका है. इन सायरनों की रेंज 8 किलोमीटर होगी. शुक्रवार की रात लगभग 50 सायरन ऊंची इमारतों पर लगाए जाने की तैयारी है. आपात स्थिति में इन्हें एक केंद्रीकृत कमांड सेंटर से संचालित किया जाएगा. यह कदम दिल्ली को किसी भी संभावित खतरे के लिए तैयार करने का हिस्सा है.
पाकिस्तानी सेना द्वारा गुरुवार रात (8 मई) को ड्रोन और मिसाइलों से सीमावर्ती क्षेत्रों पर हमले की कोशिश के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे सरकारी कार्यालय, जल और सीवेज उपचार संयंत्र, अदालतें, और विदेशी दूतावासों पर अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा बाजारों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, पार्कों और मेट्रो स्टेशनों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Delhi: Testing of air raid sirens installed at PWD headquarters in ITO is underway; Delhi PWD Minister Parvesh Verma is also present at the spot pic.twitter.com/sId2tFZflW
— ANI (@ANI) May 9, 2025
बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में गश्त को और सघन किया गया है. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किए जा रहे हैं. पुलिस के विशेष आयुक्त सभी जोन के डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठकें कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. एक सूत्र ने कहा कि डीसीपी अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रख रहे हैं.