अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, गर्व भरी मुस्कान के साथ पहली तस्वीरें आईं सामने

शुभांशु के साथ मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन और दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी धरती पर लौटे. ड्रैगन यान से बाहर निकलते ही शुभांशु के चेहरे पर गर्व और खुशी की मुस्कान साफ दिखाई दी, जो 18 दिन बाद गुरुत्वाकर्षण के अनुभव को दर्शा रही थी.

Date Updated
फॉलो करें:

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन बिताने के बाद पृथ्वी पर लौट आए. 22.5 घंटे की यात्रा के बाद, ड्रैगन अंतरिक्ष यान कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में सुरक्षित उतरा.

शुभांशु के साथ मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन और दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी धरती पर लौटे. ड्रैगन यान से बाहर निकलते ही शुभांशु के चेहरे पर गर्व और खुशी की मुस्कान साफ दिखाई दी, जो 18 दिन बाद गुरुत्वाकर्षण के अनुभव को दर्शा रही थी.

शुभांशु की पहली तस्वीरें 

शुभांशु शुक्ला, जो इस मिशन में पायलट थे, यान से बाहर निकलने वाले दूसरे अंतरिक्ष यात्री थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी आत्मविश्वास भरी मुस्कान ने सबका ध्यान खींचा. धरती पर लौटने के बाद शुभांशु और उनकी टीम को 10 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा, जिसके बाद वे सामान्य जीवन में वापस लौट सकेंगे.

भारत की अंतरिक्ष में गौरवमयी वापसी

1984 में राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष की सैर की. इस मिशन के साथ भारत, पोलैंड और हंगरी ने चार दशकों बाद अंतरिक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज की. विदाई समारोह में शुभांशु ने कहा कि जल्द ही धरती पर मुलाकात करते हैं.

शुभांशु ने राकेश शर्मा को याद करते हुए कहा कि 41 साल पहले एक भारतीय ने बताया था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है. आज का भारत महत्वाकांक्षी, निडर, आत्मविश्वास से भरा और गर्वीला दिखता है. उन्होंने जोड़ा कि आज भी भारत ‘सारे जहां से अच्छा’ है.