Raja Raghuvanshi murder case: मेघालय पुलिस के 13 तीखे सवालों से सोनम की बौखलाहट! पढ़िए पूरी खबर 

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. मेघालय में हनीमून के दौरान राजा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी से मेघालय पुलिस ने 13 कड़े सवाल पूछे हैं, जिनके जवाबों से इस रहस्यमयी मामले की परतें खुल सकती हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. मेघालय में हनीमून के दौरान राजा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी से मेघालय पुलिस ने 13 कड़े सवाल पूछे हैं, जिनके जवाबों से इस रहस्यमयी मामले की परतें खुल सकती हैं. सोनम की प्रतिक्रियाओं में असहजता और बौखलाहट साफ नजर आई. आइए, इन सवालों और उनके पीछे की सच्चाई पर नजर डालें.

हनीमून की योजना 

पुलिस ने सोनम से पूछा कि मेघालय में हनीमून की योजना कब और कैसे बनी? वापसी के टिकट न बुक करने का कारण क्या था? क्या यह साजिश का हिस्सा था? इसके अलावा, राजा की मां के दावे कि राजा हनीमून के लिए अनिच्छुक था, ने सवाल उठाया कि क्या सोनम ने उसे जबरदस्ती मनाया?

राज कुशवाह से संबंध 

सोनम से पूछा गया कि क्या वह शादी से पहले अपने प्रेमी राज कुशवाह को जानती थीं? एन्क्रिप्टेड चैट्स से पता चला कि हनीमून के दौरान वह राज के संपर्क में थीं. उनकी लाइव लोकेशन भी आरोपियों के साथ शेयर हो रही थी. पुलिस ने सवाल किया कि वह राज के साथ क्या चर्चा कर रही थीं और इन संदिग्ध गतिविधियों का मकसद क्या था?

सोनम की चुप्पी और सवालों का जवाब

स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि सोनम ने उनकी सेवाओं को ठुकराया और 23 मई को तीन हिंदी भाषी लोगों के साथ देखी गईं, जो बाद में हत्या से जुड़े. पुलिस ने पूछा कि ये लोग कौन थे और क्या सोनम या राज ने उन्हें हायर किया था? राजा की स्मार्टवॉच और फोन की लोकेशन इन लोगों से मेल खाती थी, लेकिन उनका 10 लाख का सोना गायब था.

जबकि सोनम के गहने सुरक्षित थे. पुलिस ने शादी के वीडियो में सोनम की उदासीनता और राज कुशवाह के साथ साजिश के सबूतों पर भी सवाल उठाए. इन तीखे सवालों ने सोनम को असहज कर दिया, और उनके जवाब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अहम हो सकते हैं.